रजत पाटीदार डेब्यू से पहले की रात क्या सो पाए? 30 की उम्र में किया पदार्पण, बोले- भारतीय क्रिकेट में लंबा इंतजार…

हाइलाइट्स
रजत पाटीदार ने छोटी लेकिन उपयोगी पारी खेली
पाटीदार को डेब्यू कैप जहीर खान ने थमाई
रजत पाटीदार ने 30 साल की उम्र में किया डेब्यू
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. टीम इंडिया की ओर से 30 वर्षीय रजत पाटीदार को इंटरनेशनल क्रिकेट में पर्दापण का मौका मिला वहीं इंग्लैंड के लिए 20 साल के स्पिनर शोएब बशीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगाज किया. रजत पाटीदार लंबे समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में रन बना रहे थे. उनका कहना है कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए खुद को अच्छी तरह से तैयार कर लिया था, इसलिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान बैटिंग करते समय किसी तरह का कोई दबाव महसूस नहीं हुआ.
साल 2015 में मध्य प्रदेश के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पदार्पण करने वाले रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को मैच से एक दिन पहले ही अंतिम एकादश में खुद के शामिल होने के बारे में पता चला. इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ लगातार शतक जड़ने वाले पाटीदार ने 72 गेंद का सामना करते हुए 32 रन बनाए. पाटीदार ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘यह मेरे लिए सपना सच होने वाला पल था. देश का प्रतिनिधित्व करना हर खिलाड़ी का सपना होता है. क्रीज पर जाते हुए कोई दबाव नहीं था क्योंकि मैं घरेलू क्रिकेट में काफी मैच खेल चुका हूं.मैं बीती रात अच्छी तरह सोया। यह मेरे लिए सामान्य दिन था.’
यशस्वी जायसवाल का क्या था मास्टर प्लान, 179 रन ठोकने के बाद बताया फॉर्मूला, बोले- जब वे गेंदबाजी कर रहे थे तब…
रोहित शर्मा को पहला शिकार बनाने के बाद पाकिस्तानी मूल के गेंदबाज का आया रिएक्शन, कहा- वह दुनिया के…
‘भारतीय क्रिकेट में इतना लंबा इंतजार सामान्य है’
रजत पाटीदार को डेब्यू कैप टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने थमाया. पाटीदार अपनी छोटी पारी के दौरान गेंद को खूबसूरती से रिवर्स स्वीप कर रहे थे. बकौल पाटीदार, ‘मैं ए स्तर (न्यूजीलैंड और इंग्लैंड) की दो सीरीज में खेल चुका हूं. जब आप उस स्तर पर खेलते हो तो आपका आत्मविश्ववास बढ़ता है. हाल में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलकर मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा जिसके खिलाफ दो शतक मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण रहे. भारतीय क्रिकेट में इतना लंबा इंतजार सामान्य है. काफी खिलाड़ी हैं तो मैं सिर्फ उन चीजों पर ध्यान लगा रहा था जो मेरे हाथों में है. इसलिए 30 साल की उम्र में पदार्पण कर रहा हूं. लेकिन यह अच्छा अहसास है.’
‘वह जिस तरह गेंदबाजों को धुनता है, वह काबिलेतारीफ है’
रजत पाटीदार ने यशस्वी जायसवाल की नाबाद 179 रन की पारी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘हम लंबे समय तक खेलने के बारे में बात कर रहे थे. मेरी पारी अच्छी थी लेकिन मुझे इसे बड़ा करना होगा. यशस्वी काफी अच्छा खिलाड़ी है, वह जिस तरह गेंदबाजों को धुनता है, वह काबिलेतारीफ है.’ यशस्वी की दमदार पारी के दम पर भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर 6 विकेट पर 336 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया ने पहले दिन अपना पलड़ा भारी रखा है. रजत पाटीदार को केएल राहुल की जगह मौका मिला है जो चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हैं.
.
Tags: IND vs ENG, India Vs England, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 20:42 IST