रणथंभौर में चार नए मेहमान, बाघिन T- 111 चार शावकों के साथ दिखी, 18 हुई शावकों की संख्या


रणथंभौर में बाघिन T- 111 चार शावकों के साथ नज़र आई है.
रणथंभौर में बाघिन T- 111 चार शावकों के साथ नज़र आई है. जिस इलाके में बाघिन को शावकों के साथ देखा गया है वहां रणथंभौर के फील्ड डायरेक्टर की ओर से ने क्षेत्र में मॉनिटरिंग बढ़ा दी गयी है. मामले को लेकर चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन एम एल मीना ने मानसून के दौरान सभी बाघों की गहन निगरानी के निर्देश दिए हैं.
जयपुर. बाघ प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. रणथंभौर (ranthambore) में बाघिन T- 111 चार शावकों के साथ नज़र आई है. जिस इलाके में बाघिन को शावकों के साथ देखा गया है वहां रणथंभौर के फील्ड डायरेक्टर की ओर से ने क्षेत्र में मॉनिटरिंग बढ़ा दी गयी है. मामले को लेकर चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन एम एल मीना ने मानसून के दौरान सभी बाघों की गहन निगरानी के निर्देश दिए हैं.
शनिवार को रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में बाघिन टी-111 अपने चार शावकों के साथ देखी गई है. सवाई माधोपुर के मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव एवं क्षेत्र निदेशक) टीसी वर्मा के मुताबिक रणथंभौर बाघ परियोजना की रेंज कुंडेरा के लक्कड़दा क्षेत्र स्थित आडी डगर नाले में शनिवार सुबह फील्ड बायोलॉजिस्ट को बाघ के चार बच्चे दिखाई दिए. मौके पर बच्चों की मां दिखाई नहीं दी. इसके बाद शाम को टीसी वर्मा ने अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया, तो बच्चों के साथ उनकी मां भी दिखाई दे गई. मां की पहचान बाघिन टी-111 के रूप में हुई है. चारों बच्चों की उम्र करीब 2 महीने की बताई जा रही है.
रणथंभौर टाइगर रिजर्व के DCF महेंद्र शर्मा के मुताबिक वर्तमान में रणथंभोर बाघ परियोजना क्षेत्र में फेज 4 मॉनिटरिंग के अंतर्गत कैमरा ट्रैप लगाए जा रहे हैं. पिछले 2 महीनों से बाघिन टी-111 के व्यवहार एवं शारीरिक संरचना से लग रहा था कि उसने बच्चों को जन्म दिया है. शनिवार को 4 शावकों सहित बाघिन टी-111 के देखने से इस तथ्य की पुष्टि हो गई.
महेंद्र शर्मा ने बताया कि शावकों सहित बाघिन टी-111 के देखे जाने के बाद क्षेत्र में मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है. इन बच्चों के साथ अब रणथंभौर बाघ परियोजना में कुल 69 बाघ हो गए हैं. यहां 21 नर बाघ, 30 मादा और 18 शावक हो गए हैं. इसके अतिरिक्त रणथंभौर बाघ परियोजना करौली के अधीन कैला देवी अभ्यारण्य में एक नर बाघ, एक मादा बाघ और दो शावक सहित कुल 4 तथा धौलपुर में एक नर बाघ, एक मादा बाघ और दो शावकों सहित कुल चार बाघ मौजूद हैं.