रणवीर सिंह की outsiders को सलाह- परफॉर्मिंग आर्ट में किसी लालच में आकर मत आएं


रणवीर सिंह ने ’83’ में कपिल देव का रोल निभाया है (फोटो साभार: ranveersingh
/Instagram )
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने बताया कि कैसे वे यह मानकर अपने सपनों को पाने की कोशिश करते रहे कि असंभव जैसी चीज उनके लिए कुछ भी नहीं है.
जब रणवीर से पूछा गया कि सुपरस्टारडम की ओर अपनी यात्रा से उन्होंने क्या सीखा, तो उनका जवाब था, ‘जब यंग एक्टर, खास तौर पर ‘आउटसाइडर’ मेरे पास सलाह लेने आते हैं कि कैसे वे अपने स्ट्रगल में आगे बढ़ सकते हैं, तो मैं उन्हें पहली और सबसे जरूरी बात बताता हूं कि आपके पास कुछ भी करने की सही वजह होनी चाहिए. सिर्फ इसलिए करो, क्योंकि तुम्हें यह करना पसंद है.’

(photo credit: instagram/@ranveersingh)
‘मैं आग्रह करता हूं कि परफॉर्मिंग आर्ट या मनोरंजन के क्षेत्र में किसी तरह के लालच या आकर्षण में आकर मत आओ, क्योंकि इस क्षेत्र में सफलता फेम और पैसे के साथ मिलती है. ये चीजें कुछ पल की हैं और तामझाम से भरी हैं.’ इसलिए मेरा कहना है कि अपने क्राफ्ट में सच्चे रहें और परफॉर्मेंस से मिलने वाली खुशी और प्यार के लिए करो.’रणवीर आगे कहते हैं, ‘मैंने अपनी यात्रा से जो एक और चीज सीखी है कि ऑथेंटिसिटी की गूंज सबसे ज्यादा होती है. अगर आप कुछ ऐसा करने की कोशिश करते हैं, जो आप नहीं हैं, तो आप अपने-आप से धोखा कर रहे हैं. अगर आप जो हैं, वैसे बने रहें तो आप जज किए जाने का डर खो देते हैं. तभी आप अपनी पूरी क्षमता दिखा पाते हैं.’ जितना बड़ा जोखिम, उतना बड़ा इनाम. आप उस प्रक्रिया के दौरान लड़खड़ा सकते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि जीवन में कोई असफलताएं नहीं हैं- केवल सबक हैं.’