Patrika Amratam Jalam Abhiyan In Jaipur 2022 At Galtaji Bawri | पत्रिका अमृतं जलम् : गलताजी में स्वरूप खो चुकी प्राचीन बावड़ी को पुर्नजीवित करने के लिए शुरू हुआ श्रमदान
कार्यक्रम की शुरुआत महंत स्वामी अवधेशाचार्य के सानिनध्य में हुई। इस दौरान स्थानीय लोगों के अलावा मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न इलाकों से आए श्रद्धालुओं ने भी श्रमदान किया। मानव श्रंखला बनाकर मिट्टी को बाहर निकाला गया। युवाचार्य स्वामी राघवेंद्र ने बताया कि साल 2020 में अतिवृष्टि के कारण इस प्राचीन बावड़ी में पूरी तहर मिट्टी और मलवा भर चुका है। पत्रिका की अगुवाई में इस अभियान के तहत आज से श्रमदान शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि श्रमदान के बाद फिर से बावड़ी का वास्तविक स्वरूप लौट आएगा और उम्मीद है कि इस बार बरसात में ये बावड़ी फिर से जल से भर जाएगी।
श्रमदान के दौरान मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार वेलफेयर सोसायटी के हेमंत सोनी व जिनेन्द्र सोनी, वर्गों सांस्कृतिक संस्था से सुनील जैन, पूर्व पार्षद विक्रम सिंह, मनीष सोनी समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
