रवि शास्त्री का डॉगी के साथ खेलने का वीडियो वायरल-ravi shastri dog video viral southampton world test championship final


रवि शास्त्री ने साउथैंप्टन के मैदान पर डॉगी को दौड़ाया, वीडियो वायरल (PIC: AFP)
साउथैंप्टन के मैदान पर 18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेला जाएगा, इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो एक डॉगी के साथ खेलते दिखाई दे रहे हैं.
नई दिल्ली. टीम इंडिया को 18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है और उसका हर खिलाड़ी तैयारियों में जुटा हुआ है. हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भी एक-एक खिलाड़ी पर नजर रखे हुए हैं. हालांकि शास्त्री खिताबी मुकाबले से पहले थोड़ा इंजॉय भी करते दिखाई दिये. रवि शास्त्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो एक कुत्ते के साथ खेल रहे हैं. ये डॉगी साउथैंप्टन के क्यूरेटर साइमन ली का है जिसके साथ रवि शास्त्री ने कुछ वक्त बिताया.
रवि शास्त्री जिस डॉगी के साथ खेलते दिखाई दे रहे हैं उसका नाम विंस्टन है. शास्त्री साउथैंप्टन के मैदान पर उसके साथ खेले. उन्होंने टेनिस रैकेट से गेंद को हिट किया और डॉगी उसे उठा कर लाया. रवि शास्त्री ने साउथैंप्टन मैदान के चारों ओर गेंद को हिट किया और डॉगी हर बार गेंद लेकर आया. बता दें इस डॉगी का एक स्पेशल कार्ड भी बना है, मतलब उसे स्टेडियम में आने की इजाजत है. रवि शास्त्री और डॉगी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
Our buddy Winston earns himself a tennis ball after #TeamIndia’s practice session #WTCfinal 🇮🇳 pic.twitter.com/tEeLYS3xBs
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) June 15, 2021
साउथैंप्टन में रवि शास्त्री की क्या भूमिका?वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले रवि शास्त्री की भूमिका काफी अहम है. शास्त्री दूसरे कोच की तरह किसी खिलाड़ी को तकनीक के बारे में नहीं बताते, बल्कि वो उसके अंदर एक आग और हौसला पैदा करते हैं. एडिलेड में भारतीय टीम ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर जीत हासिल की थी उसका श्रेय शास्त्री को भी जाता है. रवि शास्त्री की एक और खास बात ये है कि उन्होंने इंग्लैंड में काफी क्रिकेट खेला है और वो हालात और यहां की पिच को जानते हैं. इसके मुताबिक वो विराट को प्लेइंग इलेवन के बारे में सही राय दे सकते हैं. शास्त्री और विराट ने मिलकर अगर साउथैंप्टन में अच्छी प्लेइंग इलेवन उतार दी तो फिर उसे आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप जीतने से शायद ही कोई रोक पाएगा.