रवीना टंडन की फिल्म का हीरो, अमिताभ बच्चन का है जबरा फैन, लेकिन रणवीर सिंह को नहीं करता था पसंद

नई दिल्ली. साउथ और बॉलीवुड दोनों ही जगह अपनी गजब की फैंन फॉलोइंग के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन के जबरा फैन हैं. वह उनकी हर फिल्म और उनके निभाए हर किरदार को काफी पसंद करते हैं. लेकिन एक वक्त में वह रणवीर सिंह को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे, ना ही उन्हें उनकी एक्टिंग ही अच्छी लगती थी. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने किया है.
जाने माने सुपरस्टार यश की फैन फॉलोइंग अब ना सिर्फ साउथ सिनेमा में बल्कि बॉलीवुड में भी काफी है. साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म KGF ने उन्हें पैन इंडिया स्टार बना दिया. इस फिल्म में निभाया उनका रॉकी भाई का किरदार तो लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा था. आज भी लोग फिल्म में निभाए उनके किरदार को भूल नहीं पाए हैं. एक्टर ने अपने दोनों ही फिल्मों केजीएफ और केजीएफ 2 में ऐसे दमदार रोल प्ले किए कि लोग उनके दीवाने हो गए थे. आज वो इसी नाम से ही पहचाने जाने लगे हैं. इन दिनों वो अपनी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच उन्होंने अपने फेवरेट बॉलीवुड स्टार के बारे में बात की है.
बनने आई थीं हीरोइन, इंडस्ट्री ने बना दिया विलेन, ऐसी चमकी किस्मत, जितेंद्र संग दे डाली ब्लॉकबस्टर
बिग बी हैं डाई हार्ड फैन
हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में सुपरस्टार यश से सवाल किया गया था कि आखिर उन्हें फिल्मी दुनिया में उनका फेवरेट बॉलीवुड स्टार कौन सा है. इस सवाल के जवाब में एक्टर ने बताया कि अमिताभ बच्चन उनके ऑल टाइम फेवरेट एक्टर हैं और शाहरुख खान के नाम का भी उन्होंने जिक्र किया. यश ने दोनों ही सितारों की दिल खोलकर सराहना की. लेकिन रणवीर सिंह और रणबीर कपूर का जिक्र करते ही उन्होंने रणवीर को नापसंद करने वाली बात कहकर सभी को हैरान कर दिया.

केजीएफ 2 को सिर्फ 100 करोड़ की लागत से बनाया गया था और इसने 1200 करोड़ का कलेक्शन किया था.
पसंद नहीं थी रणवीर सिंह की एक्टिंग
अपने इंटरव्यू में यश ने अपनी बाते आगे रखते हुए कहा कि किसी समय उन्हें रणवीर सिंह की एक्टिंग पसंद नहीं थी. उन्होंने बताया कि वह रणवीर के शुरुआती काम की बात कर रहे हैं. लेकिन जब उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी में रणवीर को बाजीराव के किरदार में देखा तो उनका पूरा नजरिया ही बदल गया. यश ने ये भी कहा कि रणवीर ने पद्मावत में भी जो काम किया वो काबिल-ए-तारीफ है. साथ ही उन्होंने रणबीर कपूर का जिक्र भी किया और कहा कि उनका बहुत सारा काम देखा है. रणबीर बहुत अच्छे हैं. ‘
बता दें कि साल 2018 में आई केजीएफ के बाद केजीएफ चैप्टर 2 में यश के काम को लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म में रवीना टंडन पॉलिटिशियन के किरदार में बेहद ही मजबूत और दमदार महिला के रोल में नजर आई थी और संजय दत्त ने फिल्म में खूंखार विलेन की भूमिका अदा की थी. फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 1200 करोड़ की कमाई की थी. दो पार्ट के सक्सेसफुल होने के बाद अब लंबे समय से फैंस को केजीएफ के तीसरे पार्ट का भी बेसब्री से इंतजार है.
यश ने केजीएफ 2 में भी दमदार रोल निभाया.
News18
.
Tags: Amitabh Bachachan, Ranbir kapoor, Yash
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 04:47 IST