रवीना टंडन ने बेटी की लिए तैयार किया है प्लान B! राशा इंडस्ट्री में नहीं हुईं सफल, तो करेंगी ये काम

नई दिल्ली. रवीना टंडन 90 के दशक की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिनकी अदाकारी के चर्चे आज भी खूब होते हैं. लोग उन्हें आज भी ‘मस्त मस्त गर्ल’ के नाम से जानते हैं. 48 की उम्र में आज भी वह बॉलीवुड की कई यंग एक्ट्रेसेस को मात देती हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. यही वजह है कि इस योगदान के लिए उन्हें हाल ही में पद्म श्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. रवीना टंडन की बेटी राशा भी जल्द पर्दे पर नजर आने वाली है. हालांकि, हाल ही में उन्होंने साफ किया कि अगर उनकी बेटी फिल्मों में सफल नहीं हुई तो उन्होंने बेटी के लिए प्लान B भी तैयार कर रखा है.
रवीना टंडन इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुईं हैं. हाल ही में इंडस्ट्री में अपने संघर्ष के दिनों को याद किया. रवीना की तरह उनकी बेटी राशा भी बेहद खूबसूरत हैं और अपनी मां के नक्शेकदम पर इंडस्ट्री में एक्ट्रेस बनने के लिए तैयार हैं. मोहरा फेम एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया अगर उनकी बेटी का फिल्मी करियर नहीं किया तो उसकी फ्यूचर प्लानिंग क्या है.
बेटी को फाइनेंशली इंडिपेंडेंट देखना चाहती हैं एक्ट्रेस
रवीना टंडन की खूबसूरत बेटी राशा थंडानी इंडस्ट्री में सबसे पसंदीदा स्टार किड्स में से एक बनकर उभरी हैं. पैपराजी की नजर उनपर रहती है और वह भी पैप्स को अच्छे से रिस्पॉन्स करती हैं. हाल ही में रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह भी अपनी बेटी को उनकी तरह ही फाइनेंशली इंडिपेंडेंट देखना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि कैसे फाइनेंशली फ्रीडम के लिए वह अपने बच्चों को भी अप्रोच करती हैं.
16 साल की उम्र से एक्ट्रेस ने नहीं लिए पापा से पैसे
उन्होंने कहा कि जब वह करीब 16 साल की हुईं तो उन्होंने अपने पापा से कभी कोई पैसा नहीं लिया. रवीना ने कहा, ‘अनिल के साथ भी, मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैंने उनसे कभी पैसे नहीं मांगे, हालांकि ईमानदारी से कहूं तो, जहां तक इंवेस्टमेंट की बात है तो ये हमेशा पापा ही थे, जो पहले इसे देखते थे. मैं हर समय काम करती रहती थी और मैं खुद को इन सब से परेशान नहीं करना चाहती थी. पापा के बाद अनिल ने हमेशा मेरे पैसों को संभालने में मेरी मदद की है.’
बेटी की लिए तैयार किया है प्लान B!
रवीना अपने बच्चों के लिए ये ही सिद्धांत चाहती हैं. उन्होंने कहा कि बेशक. राशा अपनी शिक्षा जारी रख रही है. वह एक्टिंग में करियर बनाना चाहती है. ये उसका जुनून है. यह उसका प्यार है. कल को भगवान न करें अगर कुछ इस क्षेत्र में वह सफल नहीं होती है तो वह अपने पैरों पर खड़े होने के लिए कहीं भी नौकरी पा लेगी.
.
Tags: Raveena Tandon
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 19:32 IST