Entertainment

रवीना टंडन पर लगने लगा था ‘आइटम गर्ल’ का ठप्‍पा, डर के मारे र‍िजेक्‍ट क‍िया बड़ा ऑफर, फिर चमकी मलाइका अरोड़ा की क‍िस्‍मत

मुंबई. न‍िर्देशक रव‍ि टंडन की बेटी रवीना टंडन ने ‘पत्‍थर के फूल’ से ऐसी एंट्री मारी कि रातों-रात दर्शकों के द‍िल में छा गईं. रवीना टंडन 90 के दशक की सबसे सफल अभ‍िनेत्र‍ियों में से एक रही हैं, ज‍िन्‍होंने शुरुआत में जमकर कमर्शियल फिल्‍में की तो अपने करियर के आगे के द‍िनों में कई गंभीर फिल्‍में भी कीं. लेकिन 90 के दशक में एक दौर वो आया जब ‘मस्‍त-मस्‍त गर्ल’ रवीना पर ‘आइटम गर्ल’ होने का ठप्‍पा लगने लगा था. कई फिल्‍म मेकर्स रवीना टंडन के पास आइटम गाने करने का ऑफर लेकर पहुंच गए. खुद को ‘आइटम गर्ल’ बनने से बचाने के चक्‍कर में रवीना ने उस दौर में एक ऐसा ऑफर ठुकराया, ज‍िसका मलाल आज भी एक्‍ट्रेस अपने द‍िल में पाले हैं. ये गाना है निर्देशक मणिरत्‍नम की फिल्‍म ‘द‍िल से’ का ज‍िसे रवीना ने ठुकराया और बाद में मलाइका अरोड़ा ने क‍िया और फिर ‘छैंया छैंया गर्ल’ बन गईं.

‘छैंया छैंया’ का म‍िला ऑफर तो घबरा गईं
1994 में फिल्‍म ‘पत्‍थर के फूल’ से अपने फिल्‍मी सफर ही धमाकेदार शुरुआत करने वाली रवीना अपनी शुरुआती कुछ फिल्‍मों के बाद ही कमर्शियल एक्‍ट्रेस की ल‍िस्‍ट में शुमार हो गई थीं. ‘तू चीज बड़ी है मस्‍त-मस्‍त’ और ‘ट‍िप-ट‍िप बरसा पानी’ से लेकर ‘शहर की लड़की’ तक, रवीना के नाम कई डांसिंग नंबर दर्ज हो गए थे. ऐसे में इन सुपरह‍िट गानों के बीच रवीना की एक्‍ट‍िंग पर बात कम और उनके गानों पर चर्चा ज्‍यादा होने लगी. ऐसे में एक समय आया जब उन्‍हें फिल्‍मों के बजाए ‘आइटम नंबर’ ज्‍यादा ऑफर होने लगे. अपने इसी दौर में रवीना टंडर को न‍िर्देशक मणिरत्‍नम की फिल्‍म ‘द‍िल से’ का डांस‍िंग नंबर ‘छैंया छैंया’ भी ऑफर हुआ था. साथ ही उन्‍हें करण जौहर ने अपनी फिल्‍म ‘कुछ कुछ होता है’ में रानी मुखर्जी का रोल भी ऑफर क‍िया था.

bollywood celebs marriage broken, celebs marriage broken after engagement, Rakhi Sawant and Elesh Parujanwala Engagement, Karishma Tanna and Upen Patel Engagement, Salman Khan-Sangeeta Bijlani Engagement, Sajid Khan and Gauahar Khan Engagement, Abhishek Bachchan-Karisma Kapoor Engagement, Vivek Oberoi-Gurpreet Gill Engagement, Akshay Kumar and Raveena Tandon Engagement

रवीना टंडन को ‘मोहरा’ से इंडस्ट्री में पहचान मिली थी. अपनी फिल्म के साथ ही वह ‘टिप टिप बरसा पानी’ के लिए भी वह खूब मशहूर हुईं. 

मैं हीरोइन बनकर ही वापसी करना चाहती थी
रवीना अपने लेटेस्‍ट इंटरव्‍यू में बताती हैं, ‘जब करण ने मुझे कुछ-कुछ होता है ऑफर की, दुर्भाग्‍यवश ये वो दौर था जब मेरा करियर जीरो था, मैं एक ब्रेक के बाद आ रही थी और मैं खुद को स्‍टेबल‍िश करना चाहती थी. मेरे ल‍िए ये बहुत जरूरी था कि अब इस ब्रेक के बाद जब मैं वापसी करूं तो मैं अपनी हीरोइन वाले उसी स्‍तर से वापसी करूं जहां मैंने ‘मोहरा’ या ‘अंदाज अपना अपना’ के समय छोड़ा था, जहां मैं अकेले हीरोइन थी, जहां मुझे सोचकर रोल ल‍िखे गए थे. मैं इसी स्‍तर पर अपनी वापसी चाहती थी.’

Raveena Tandon, Raveena Tandon regret not doing Kuch Kuch Hota Hai and Dil se, Raveena Tandon regret not doing Chaiyya Chaiyya song, Malaika Arora, Chaiyya Chaiyya song

रवीना टंडर ने ‘पत्‍थर के फूल’ से अपनी शुरुआत की थी.

आज भी ये गाना सुनती हूं तो दुख होता है: रवीना
रवीना आगे कहती हैं, ‘द‍िक्‍कत ये हुई कि मैंने तभी ‘शहर की लड़की’ (गाना) क‍िया था और इसके बाद मुझे कई सारे ‘आइटम नंबर’ गानों के ऑफर आने लगे. और इसी दौर का मेरा सबसे बड़ा पछतावा ‘छैंया छैंया’ भी है. मैं आज भी ये गाना सुनती हूं तो मेरे द‍िल में दर्द होता है, कि इसके ल‍िए मुझे मणि सर (न‍िर्देशक मणिरत्‍नम) ने कॉल क‍िया था, मुझे शाहरुख ने कॉल क‍िया था कि ये गाना करो. लेकिन मैं उस समय ‘आइटम गर्ल’ की छवि में बंधना नहीं चाहती थी.’

Raveena Tandon Ajay Devgn, Raveena Tandon Love Story, Raveena Tandon affairs, Ajay Devgn Raveena Tandon, Raveena Tandon marriage, Karisma Kapoor Love story, Raveena Tandon husband, Raveena Tandon age, Raveena Tandon children, Raveena Tandon Akshay Kumar, Raveena Tandon Life, Raveena Tandon controversy, Raveena Tandon fight, Ajay Devgn Love story, Ajay Devgn movies, Bollywood news, entertainment news

रवीना टंडन, अजय देवगन के साथ कई फ‍िल्‍मों में नजर आईं.  (फोटो साभार: Instagram@dkgsinghamfan)

काजोल के सामने नहीं बनना चाहती थीं सेकंड लीड
रवीना फिल्‍म ‘कुछ-कुछ होता है’ को र‍िजेक्‍ट करने के बारे में बताते हुए कहती हैं, ‘करण बहुत ही अच्‍छे थे, लेकिन इस रोल में थी, मुझे अपने दौर की ही एक एक्‍ट्रेस के सामने एक सेकंड लीड का क‍िरदार न‍िभाना था. ऐसे में मेरे ल‍िए करण को समझाना ही बहुत मुश्किल था कि मैं क‍िस परिस्‍थ‍ित‍ि में हूं. मैं आज भी इस बात पर पछताती हूं क्‍योंकि हम आजतक साथ में काम नहीं कर पाए हैं.’

Tags: Malaika arora, Raveena Tandon

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj