रवीन्द्र मंच पर रंग उत्सव, 10.5 फीट लंबी हस्तलिखित कुरान आकर्षण का केन्द्र | Jaipur Ravindra Manch Rang Utsav

रवींद्र मंच प्रबंधक सोविला माथुर ने बताया कि रवींद्र मंच जयपुर और कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से 13 से 16 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रोजाना सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक ये आयोजन होंगे। कार्यक्रम में कंटेम्प्ररी आर्टकैंप, सकल्पचर्स कैंप, ट्रेडिशनल आर्ट कैंप, फोटो-आर्ट एग्जीबिशन, कैली ग्राफी वर्कशॉप, रंग संवाद, रेजिन आर्ट वर्कशॉप, ओपन माइक, स्टोरी टेलिंग, पोएट्री, ड्रम सर्किल, डीआईवाय जैसी प्रदर्शनी और कार्यशाला होगी। वहीं लोककला और संस्कृति को बढ़ावा देते हुए आर्टिस्ट बजरंग मेवात की ओर से लोक संगीत पर सांस्कृतिक प्रदर्शन और अनीता रायजादा की ओर से क्लासिकल म्यूजिक की दिलकश परफॉर्मन्स कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे।
चार दिन चार नाटक
13 मार्च को सूफियान सूफी की ओर से ‘अभिज्ञान शाकुंतलम’ नाटक
14 मार्च को सिकंदर खान की ओर से ‘भंवरिया कलेट’ नाटक
15 मार्च को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के ऋषिकेश शर्मा की ओर से ‘बिच्छू’ नाटक
16 मार्च को ललित कला संगम की ओर से ‘चेहरे’ नाटक का मंचन
बसंत पर्व 16 को
प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि 14 मार्च को आर्ट क्यूरेटर हेम राणा की ओर से आर्ट एग्जीबिशन होगी। 16 मार्च को डॉ. ताबीनाह अंजुम के साथ ‘विजुअल्स एस मेटाफर’ पर चर्चा के साथ ही होली के उत्सव में बसंत पर्व का आयोजन होगा। इसमें कत्थक परफॉर्मन्स होगी।