रसिया बनो मदन मोहन प्यारो…होली के गीतों से छाया बरसाने जैसा उल्लास, वीडियो देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
मोहित शर्मा/करौली:- राजस्थान के करौली में होली के गीतों की अनोखी धूम मची हुई है. जैसे-जैसे होली का त्यौहार नजदीक आ रहा है, होली के गीतों और रसियाओं की धूम धार्मिक नगरी में बढ़ती ही चली जा रही है. करौली में होली गायन की प्राचीन और अनूठी परंपरा सैकड़ो सालों से भी ज्यादा पुरानी है. यहां कई ऐसे होली के रसिया गाने वाले कलाकार हुए हैं, जिन्होंने यहां के होली गायन की छाप देश की राजधानी दिल्ली तक छोड़ी है.
श्री राधा मदन मोहन जी का मंदिर होली गायन का प्रमुख केंद्र माना जाता है. जहां बसंत की बहार के साथ ही विभिन्न मंडलियों द्वारा होली के गीत गाए जाते हैं. जैसे-जैसे होली नजदीक आती जा रही है, मदन मोहन जी मंदिर में होली के रंगों की बौछार और होली के गीतों की धूम का बढ़ना शुरू हो गया है.
मंदिर के प्रांगण में मथुरा वृंदावन जैसा उल्लास
इन दिनों मदन मोहन जी मंदिर में शाम को होने वाली शयन आरती के बाद रोजाना मंदिर के प्रांगण में मथुरा वृंदावन जैसा उल्लास बरस रहा है. शाम को यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु होली गायन के लिए मदन मोहन जी मंदिर के आंगन में इकट्ठे होकर एक से बढ़कर एक होली के गीतों की प्रस्तुति पेश कर रहे हैं. शाम को यहां युवा मंडली द्वारा गाए जाने वाले होली के गीतों को सुनकर हर कोई भाव -विभोर हो रहा है.
ये भी पढ़ें:- चिंगारी से भी तेज चलती थी टीपू सुल्तान की तलवार, राजस्थान के इस शख्स के पास है मौजूद, जानें खासियत
समय से साथ बढ़ रहा होली का क्रेज
समय के साथ-साथ करौली के युवाओं में भी होली गायन का क्रेज बढ़ता जा रहा है. शाम होते ही श्री राधा मदन मोहन मंदिर में सैकड़ो युवा इकट्ठे होकर एक से बढ़कर एक होली के गीत की प्रस्तुति पेश कर रहे हैं. वैसे तो यहां होली में कई प्रकार के गीत गाए जाते हैं, मगर इन सब में सबसे खास ‘रसिया बनो मदन मोहन प्यारो’ है.
ब्रज संस्कृति से ताल्लुक रखने के कारण धार्मिक नगरी करौली में हर कोई होली के गीत गाने का शौक रखता है. बच्चे हो या बुजुर्ग, यहां हर कोई होली के गीत गाने का शौकीन है. जन-जन के आराध्य देव मदन मोहन जी मंदिर में इन दिनों शयन आरती के बाद हजारों श्रद्धालु मिलकर एक साथ होली के गीत गाते नजर आते है. छोटे-छोटे बच्चे होली के गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति देते हुए नजर आते हैं. मदन मोहन जी मंदिर में रोजाना चंग की थाप, ढोलक और मंजीरो के साथ होली गायन किया जा रहा है. जो धूलेण्डी तक चंग की थाप पर जारी रहेगा.
.
Tags: Holi, Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 24, 2024, 13:01 IST