Rajasthan
'राजकुमारी' दीया कुमारी की लाडली बिटिया, खूबसूरती में परनानी को देती हैं मात!

जयपुर राजघराना राजस्थान का एक सबसे बड़ा राज परिवार है. राजनीति में भी यह परिवार सक्रिय रहा है. इस वक्त इस घराने की राजकुमारी दीया कुमारी भी चुनावी समर में किश्मत आजमा रही हैं. लेकिन, हम दीया की नहीं बल्कि उनके बहाने उनकी बेटी और उनकी दादी की खूबसूरती की तुलना कर रहे हैं.