‘राजनीति और संगीत दोनों से सन्यास ले लूंगा…’, आखिर क्यों भड़के पावरस्टार पवन सिंह? | bhojpuri singer Powerstar pawan singh songs controversy with Babul Supriyo

बेटी की डिमांड पर इस टीवी फेम ने पहन ली मैक्सी, फैंस ने लिए मजे
सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट
सोशल मीडिया ‘X’ (ट्विटर) पर पवन सिंह ने अपने कुछ यूट्यूब के गानों के थम्बनेल्स शेयर किए हैं। इस पोस्ट में उन्होंने सिंगर-पॉलिटिक्स बाबुल सुप्रियो को भी मेंशन किया है। उन्होंने लिखा- आपने चार गाने का जो पोस्टर पोस्ट किया है, अगर ये चारों पोस्टर, गाने को सही साबित कर देते हैं तो मैं राजनीति और संगीत दोनों से सन्यास ले लूंगा… नहीं तो आप…।
Bollywood Latest News
40 करोड़ लोगों को पहुंचाई ठेस
बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) को टैग करते हुए पवन सिंह ने लिखा- नहीं बोलना चाहता था… लेकिन आपने सिर्फ पवन सिंह का ही दिल नहीं दुखाया है, बल्कि 40 करोड़ भोजपुरी भाषी और कलाकारों को प्रेम करने वाले लोगों के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाई है। इस पोस्ट पर ढेरों यूजर्स ने कमेंट किया है।
श्री. @SuPriyoBabul
नहीं बोलना चाहता था…..
लेकिन आपने सिर्फ पवन सिँह का हीं दिल नहीं दुःखाया है, बल्कि 40 करोड़ भोजपुरी भाषी और कलाकारों को प्रेम करने वाले लोगो के मान सम्मान को ठेस पहुंचाया है— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 29, 2024