राजस्थानी संस्कृति में झूमते दिखे विदेशी कपल्स, लोकगीतों पर दी अपनी खास परफॉर्मेंस

निशा राठौड़/उदयपुर : झीलों की नगरी उदयपुर में तीन दिवसीय गणगौर महोत्सव के दूसरे दिन विदेशी कपल्स भी राजस्थानी रंग में नजर आए. विदेशी सैलानियों ने सांस्कृतिक संध्या के दौरान राजस्थानी वेशभूषा पहन कर खास प्रतियोगिता में भाग लिया. विदेशी युगल की राजस्थानी वेशभूषा काफी ज्यादा आकर्षक थी उन्होंने कैटवॉक किया. साथ ही राजस्थानी डांस के आयोजन में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
विदेशियों ने राजस्थानी वेशभूषा में लिया हिस्सा
उदयपुर शहर के गणगौर घाट पर आयोजित होने वाले गणगौर महोत्सव के दौरान हर वर्ष दूसरे दिन विदेशी सैलानी इस खास कार्यक्रम में भाग लेते हैं. इसमें अलग-अलग देशों से आए हुए विदेशी कपल्स राजस्थानी वेशभूषा पहने के साथ ही राजस्थानी लोकगीतों पर मनमोहक प्रस्तुति देते हैं, जो शहर वहां से कोई नहीं यहां आने वाले पर्यटकों को भी काफी रोमांचित करती है. पर्यटन विभाग की ओर से इन्हें खास राजस्थानी डांस की प्रैक्टिस भी करवाई जाती है.
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि इस बार मेवाड़ महोत्सव के दौरान कई अलग-अलग रंग यहां आने वाले पर्यटकों को देखने को मिलेंगे. इस बार मेवाड़ महोत्सव में कई तरीके के खास कार्यक्रम रखे गए हैं. जिसमें आर्थिक दृष्टि से कमजोर वह मुख बच्चों ने भी अपने खास परफॉर्मेंस दी है. साथ ही राजस्थान की विभिन्न जिलों से भी लोक कलाकारों ने अपने-अपने प्रस्तुतियों से शहर के गणगौर घाट पर सामान बांध दिया.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : April 13, 2024, 17:10 IST