राजस्थान : आखिर क्यों Invest Rajasthan Summit से गदगद हो रही गहलोत सरकार? | Rajasthan Investor Summit Invest Rajasthan 2022 Latest Updates

Invest Rajasthan 2022 Latest Updates : आखिर क्यों Invest Rajasthan Summit से गदगद हो रही गहलोत सरकार?
जयपुर
Published: January 04, 2022 01:57:01 pm
जयपुर।
गहलोत सरकार इन दिनों कोरोना काल के बीच राजस्थान में देश-दुनिया से निवेश लाने की मंशा से काम कर रही है। यही वजह है कि सरकार जयपुर में 24-25 जनवरी को प्रस्तावित स्टेट इन्वेस्टर समिट ‘इन्वेस्ट राजस्थान 2022′ के सुनहरे मौके को भुनाने में जुटी है। ख़ास बात ये है कि समिट के आयोजन से पहले ही सरकार ने निवेशकों से 6 लाख करोड़ रूपए से भी ज़्यादा के डेढ़ हज़ार एमओयू व एलओआई कर लिए हैं।

गौरतलब है कि जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में 24-25 जनवरी को स्टेट इन्वेस्टर समिट ‘इन्वेस्ट राजस्थान 2022‘ का आयोजन किया जाना है। इसके सफल आयोजन के लिए सरकार और उसका उद्योग विभाग दिन-रात एक किये हुए हैं।
4 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
उद्योग विभाग के सचिव आशुतोष एटी पेडनेकर के अनुसार अभी तक 6 लाख 16 हजार 462 करोड़ रूपए के कुल 1 हजार 454 एमओयू /एलओआई हो चुके हैं। इनके माध्यम से 4 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
दुबई से लेकर कोलकाता तक की ये ‘भागम भाग’
समिट पूर्व तैयारियों के तहत पिछले दो माह में देश एवं देश से बाहर संभावित निवेशकों से संपर्क किया गया है। नवंबर माह में दुबई एक्सपो के दौरान दुबई में इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम के साथ ही नए निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए चेन्नई, अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद एवं कोलकाता में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन कार्यक्रमों में निवेशकों को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित करने के साथ ही राजस्थान को इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में प्रस्तुत किया गया। इसी माह विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ भी समिट को लेकर चर्चा की जाएगी।
ये होगा उदघाटन सत्र में
उद्योग विभाग के सचिव आशुतोष एटी पेडनेकर ने बताया कि समिट के उद्घाटन सत्र में राजस्थान पैट्रो जोन (पीसीपीआईआर), रिडको, फिनटैक पार्क, नए औद्योगिक जोन एवं नए औद्योगिक क्षेत्रों की लॉचिंग होगी। साथ ही निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की करीब 13 नई नीतियां लॉन्च की जाएंगी।
समिट से बढ़ेगा निवेश-रोजगार: गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कोविड की विषम परिस्थितियों से प्रभावित अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ ही निवेश एवं रोजगार बढ़ाने में इन्वेस्ट राजस्थान समिट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंनेसभी विभागों से पूर्ण सहयोग एवं समन्वय की भावना से काम करने की अपील की, ताकि अभी तक जो निवेश प्रस्ताव आए हैं वे धरातल पर उतर सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन सालों में राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण नीतिगत फैसले लिए हैं, जिससे राजस्थान में निवेश के लिए सकारात्मक माहौल तैयार हुआ है। राज्य सरकार के इन फैसलों का लाभ समिट के दौरान मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने 15 जनवरी तक सम्बन्धित विभागाें से जुड़े एमओयू एवं एलओआई करने के निर्देश दिए।
अगली खबर