राजस्थान: एक और दलित युवक को पीट-पीटकर उतार डाला मौत के घाट, आक्रोश फैला, पुलिस में मचा हड़कंप
हाइलाइट्स
बाड़मेर के गिराब थाना इलाके की घटना
वारदात उस समय हुई जब कोजाराम बकरियां चरा रहा था
मृतक के परिजन और ग्रामीण आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हैं
बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) जिले के आसाड़ी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार को एक दलित युवक की दिनदहाड़े पीट पीटकर हत्या (Dalit Youth Murdered) कर दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद गिराब थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल दलित युवक को गंभीर हालत में एम्बुलेंस की मदद से बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया. लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. उसके बाद मृतक के परिजन और समाज के लोग एकत्रित होने शुरू हो गए हैं. सरेराह दिनदहाड़े हुई हत्या की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी गई.
पुलिस के अनुसार बाड़मेर जिले के गिराब थाना इलाके के आसाड़ी गांव का कोजाराम बुधवार को सुबह बकरियां चराने के लिए घर से निकला था. उसी समय एक राय होकर आए कुछ हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया. आरोपियों ने कोजाराम के साथ जमकर मारपीट की. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कोजाराम को अस्पताल भिजवाया. वहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. परिजन आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए हैं.
आपके शहर से (जयपुर)
कोजाराम ने पांच-छह केस दर्ज करवा रखे थे
दलित नेता उदाराम ने कहा कि कोजाराम ने पिछले पांच छह बरसों में आधा दर्जन से अधिक मामले पुलिस थाने में दर्ज करवा रखे थे. उन मामलों में आरोपियों के खिलाफ चालान भी हो गए थे. इसी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक माह पहले उसे जान से मार देने की धमकी दी थी. कोजाराम बुधवार को जब बकरियां चराने के लिए अपनी छोटी बेटियों के साथ जा रहा था. उसी दौरान आरोपियों ने उस पर एकराय होकर हमला कर दिया.
राजस्थान: बाड़मेर में अज्ञात बीमारी का डेरा, 100 से ज्यादा ग्रामीण आए चपेट में, 40 को करना पड़ा भर्ती
कोजाराम और आरोपियों के बीच में विवाद चल रहा था
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. प्रथम दृष्टया सामने आया है कि हत्या के शिकार हुए कोजाराम और आरोपियों के बीच में विवाद चल रहा था. उनके बीच केस मुकदमे भी दर्ज हो रखे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए वे खुद मौके पर जा रहे हैं. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है गई है. सूत्रों के मुताबिक तीन आरोपियों को पुलिस ने दस्तयाब भी कर लिया है. अन्य की तलाश की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Barmer news, Crime News, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 12, 2023, 16:13 IST