राजस्थान: कलयुगी पिता ने की डेढ़ साल की बेटी की हत्या, शव को नदी में फेंका, आरोपी गिरफ्तार
डूंगरपुर. जिले के धंबोला थाना क्षेत्र से पिता की क्रूरता सामने आई है. यहां के लिखीबड़ी गांव में एक कलयुगी पिता ने अपनी डेढ़ साल की बेटी की हत्या कर शव नदी में फेंक दिया. दो दिन बाद मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने नदी से शव को बरामद कर लिया है. आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है.
धंबोला थाना पुलिस के अनुसार भीलवा पंचेला निवासी सीता की शादी 11 साल पहले लिखी बड़ी निवासी नरेश के साथ हुई थी. नरेश और सीता की तीन पुत्रियां है जिसमें सबसे बड़ी सरस्वती की उम्र 5 साल, दूसरी जमुना की उम्र 4 साल है. वही तीसरी पुत्री कृष्णा की उम्र महज डेढ़ साल थी. पुलिस को दी रिपोर्ट में पत्नी सीता ने बताया कि उसका पति नरेश आए दिन शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है.
काम करके लौटने पर पति और बेटी गायब मिले
28 मार्च की सुबह वह घर से खेत पर गेहूं निकालने गई थी जबकि तीनों बेटियां और पति नरेश घर पर थे. सीता जब शाम को काम करके वापस घर लौटी तो पति और छोटी बेटी कृष्णा घर पर नहीं थे. रात 8:00 बजे पति नरेश जब घर आया तो बेटी कृष्णा उसके साथ नहीं थी. सीता ने जब कृष्णा के बारे में अपने पति नरेश से पूछा तो उसने कृष्णा को एक दोस्त के घर पर होने की बात कहते हुए सुबह लाने की बात कही.
आपके शहर से (जयपुर)
बेटी को मारकर नदी में फेंका
अगले दिन 29 मार्च की सुबह में फिर जब सीता ने बेटी के बारे में पूछताछ की तो नरेश टालता रहा. इसके बाद सीता पीहर चली गई और अपने पिता को घटना के बारे में जानकारी दी. इसके अगले दिन यानी 30 मार्च को नरेश शराब के नशे में सीता के घर पहुंचा जहां पर सीता के पिता और भाइयों ने नरेश से फिर कृष्णा के बारे में पूछताछ की. इस दौरान नरेश ने कहा कि उसने अपनी डेढ़ साल की बेटी कृष्णा को मारकर नदी में फेंक दिया है. इसके बाद नरेश वहां से फरार हो गया.
पत्नी ने दर्ज करवाई रिपोर्ट
सीता ने पूरे मामले की जानकारी धंबोला थाना पुलिस को देते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई वहीं. पुलिस ने नदी से कृष्णा के शव को बरामद करते हुए फरार हुए आरोपी पिता नरेश को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची की मां और परिवार वालों को रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल कृष्णा के शव का सीमलवाड़ा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को अंतिम स्स्कार के लिए सुपुर्द कर दिया है. वहीं आरोपी पिता से पुलिस पूछताछ कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dungarpur news, Rajasthan news, क्राइम न्यूज
FIRST PUBLISHED : March 31, 2023, 13:54 IST