Rajasthan
₹30 में खाना है भरपेट भोजन, नागौर में पहुंच जाइए यहां

Nagaur Rajasthan Cheap Food Destination: आमतौर पर आप होटल में खाना खाने के लिए रुकते हैं, तो वहां कम से कम 500 रुपये तक में डाईट मिलती है. आज हम आपको एक ऐसे होटल के बारे में बताने जा रहे है जहां पर मात्र 30 रुपये में भरपेट खाना खिलाया जाता है. नागौर की नई रिंग रोड बीकानेर-जोधपुर हाईवे पर सांखला भोजनालय है, जहां आपको मात्र 30 रुपये में डाईट मिलती है. यहां खाने वालों की भीड़ लगी रहती है.