राजस्थान की इस शाही शादी में शिरकत करेंगे फिल्मी सितारे, औद्योगिक घराने और राजनेता, 30 से ज्यादा आएंगे चार्टर | Rajya Sabha MP praful patel son wedding in jaipur

राजस्थान एक पखवाड़े के भीतर ही फिर से शाही शादी का गवाह बनने जा रहा है। इस बार भी यह मेहरबानी राजधानी जयपुर पर रहेगी।
जयपुर
Updated: December 17, 2021 06:04:27 pm
जयपुर। राजस्थान एक पखवाड़े के भीतर ही फिर से शाही शादी का गवाह बनने जा रहा है। इस बार भी यह मेहरबानी राजधानी जयपुर पर रहेगी। यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल के बेटे के विवाह के चलते 18 व 19 दिसंबर को शाही शादी का जश्न मनाया जाएगा। जयपुर हवाई अड्डे पर दो दिन के भीतर 30 से ज्यादा चार्टर उतरेंगे, जिसमें राजनेताओं के अलावा फिल्मी कलाकार और बड़े औद्योगिक घराने भी शामिल होंगे। पटेल के बेटे की शादी जयपुर के एक कोरोबारी परिवार की बेटी के साथ होने जा रही है। जयपुर के रामबाग होटल में होने वाले शाही समारोह के लिए शनिवार सवेरे से ही पावणों का आना शुरू हो जाएगा। बतादें कि चौथ का बरवाड़ा फोर्ट में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की राॅयल वेडिंग में भी जयपुर शाही समारोह का गवाह बना था। यह भी सामने आ रहा है कि इस शाही आयोजन का जिम्मा मुम्बई की इवेट कम्पनी को सौंपा गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
हर एक घंटे में पधारेंगे पावणे
बताया जा रहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल के बेटे के विवाह के चलते शनिवार और रविवार को जयपुर एयरपोर्ट पर चार्टर विमानों का जमघट रहेगा। शाही समारोह में कुछ मेहमान पहुंच चुके हैं। शनिवार को हर एक घंटे में पावणे जयपुर पधारेंगे। इसे देखते हुए तीन से चार बड़े होटलों में बुकिंग करवाई गई है ताकि वीवीआईपी पावणों की कोई शिकायत नहीं रहे। अब आने वाले पावणों की बात करें तो कई फ़िल्म स्टार, गायक कलाकार, राजनेता और औद्योगिक घराने चार्टर विमानों से पहुंचेंगे।
यह करेंगे शिरकत
केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पंवार, महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे, कांग्रेस नेता गुलामनबी आजाद और फारूक अब्दुल्ला के अलावा शिवसेना के कई मंत्री,भी शिरकत कर सकते हैं। उधर, पहली बार किसी शादी के जयपुर एयरपोर्ट पर 35 से ज्यादा चार्टर विमान आना तय माना जा रहा है। एयरपोर्ट प्रबन्धन ने विमानों की पार्किंग के लिए खास तैयारी की है और साथ ही सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम रहेंगे।
रात 10 बजे तक लगेगा तांता
प्रफुल्ल पटेल के बेटे की शादी में शामिल होने वाले पावणों के आने का सिलसिला शनिवार सवेरे 10 बजे से शुरू हो जाएगा, जो रात 10 बजे तक जारी रहेगा। रविवार को भी पावणों का आना जारी रहेगा। ऐसे में एयरपोर्ट पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे। यह भी बताया जा रहा है कि जिस तरह कैटरीना और विक्की एयरपोर्ट से बाहर नहीं आए थे और सीधे ही बरवाड़ा पहुंच गए थे। कुछ वीवीआईपी भी चार्टर से उतरने के बाद विशेष इंतजाम के चलते सीधे ही रामबाग होटल पहुंचेंगे।
बेटी की शादी में जुटे थे क्रिकेटर और फिल्मी सितारें
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल की शादी जुलाई, 2018 में बिजनेसमैन नामित सोनी से हुई थी। उस शादी के रिसेप्शन में बाॅलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत के कई सेलेब्स मौजूद रहे थेे। इस पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस नुशरत भरूचा, क्रिकेटर धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ आए थे। इसके अलावा पार्टी में जहीर खान पत्नी सागरिका के साथ तो युवराज सिंह समेत कई सितारे पार्टी में रौनक जमाई थी। उधर, पूर्णा पटेल के रिस्पेशन में एक्ट्रेस कटरीना कैफ, डेजी शाह, ‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी सिन्हा, यूलिया वंतूर और सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ पहुंचे। नेहा धूपिया भी पति अंगद बेदी के साथ पार्टी में पहुंचीं थी। किंग खान शाहरुख खान भी प्रफुल्ल पटेल की बेटी के जलसे में पहुंचे थे।
अगली खबर