राजस्थान की जड़ा तालाब का हाल बेहाल, गंदे पानी की भेंट चढ़ रही हैं मछलियां, जानें वजह
कृष्ण कुमार/नागौर. नागौर का जड़ा तालाब एक समय साफ-सुथरे पानी के लिए जाना जाता था. यह तालाब राजा महाराजा के समय पानी पीने के लिए निर्माण करवाया गया. लेकिन यह तालाब वर्तमान समय में पूरी तरीके से गंदा हो चुका है, जिसके कारण इसमें रहने वाले जलीय जीवों की सांसे रुकने लगी है. तालाब में मछलियों को दाना डालने वालों ने बताया कि पिछले कुछ समय से तालाब की साफ-सफाई नहीं हुई है.
जिसके कारण तालाब की मछलियां मरने लगी हैं. तालाब के किनारों पर सैकड़ों रंग-बिरंगी मछलियां मरी हुई नजर आती हैं. मछलियों के मरने का एक कारण साफ है कि कई समय से तालाब की सफाई नही हुई है, जिसके कारण पानी में मछलियों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है.
ऑक्सीजन की कमी से मर रही मछलियां
नागौर में मत्सय विभाग का कार्यलय नही है. ऐसे में डॉ. नरेन्द्र प्रकाश चौधरी ने अपने अनुभव के आधार पर बताया कि तालाब की सफाई नहीं होने से तालाब का पानी गंदा हो गया है. वहीं तालाब में काई जम गई है, जिससे मछलियां पानी के अंदर श्वसन क्रिया नहीं कर पा रही है. पानी में प्रदूषण बढ़ने के कारण मछलियां सांस नही ले पाती हैं.
किया जाएगा समाधान
इसी कारण मछलियों की मौत हो रही है. ऐसा जड़ा तालाब में पहले भी हो चुका है. वहीं नागौर आयुक्त देवीलाल बोचल्या ने बताया कि तालाब की साफ-सफाई पहले भी करवाई गई है. आगामी दो दिनो में तालाब की साफ-सफाई करवा दी जाएगी और मछली मरने की समस्या का समाधान किया जाएगा.
.
FIRST PUBLISHED : August 13, 2023, 18:07 IST