Rajasthan

राजस्थान की 10 सीटों पर BJP-कांग्रेस का ‘आमना-सामना’ फाइनल, इस एक सीट पर उतरे दो अफसर; जानें 10 प्रत्याशियों का प्रोफाइल | Profile of 10 candidates of Rajasthan Congress

राजस्थान कांग्रेस की पहली सची में घोषित 10 उम्मीदवारों का पूरा प्रोफाइल…

टोंक-सवाईमाधोपुर
हरीश मीना
उम्र: 69 वर्ष
शिक्षा: स्नातकोत्तर
जनप्रतिनिधित्व- पूर्व सांसद, दो बार एमएलए
आपराधिक रिकॉर्ड- नहीं
अभी पद- विधायक, देवली-उनियारा विशेष- पहली बार भाजपा के टिकट पर दौसा से सांसद बने। 2018 में कांग्रेस में शामिल होकर देवली-उनियारा से विधायक बने। दूसरी बार भी जीते।

बीकानेर
उम्र- 61
गोविंद राम मेघवाल
शिक्षा: स्नातकोत्तर
जनप्रतिनिधित्व- दो बार विधायक
आपराधिक रिकॉर्ड- नहीं
अभी पद- कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष विशेष-प्रदेश में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री और चुनाव अभियान कमेटी के अध्यक्ष थे। खाजूवाला से विधानसभा चुनाव हार गए।

चित्तौड़गढ़
उदयलाल आंजना
उम्र- 70 वर्ष
शिक्षा: बी. कॉम
जनप्रतिनिधित्व- एक बार एमपी, 3 बार एमएलए
आपराधिक रिकॉर्ड- नहीं
अभी पद- नहीं विशेष- चित्तौड़गढ़ से एक बार 1998 में सांसद तथा निम्बाहेड़ा से 1993, 2008 व 2018 में विधायक रहे। 2018 में सहकारिता मंत्री बने।

झूंझुनूं
बृजेंद्र ओला
उम्र- 72
शिक्षा: एलएलबी
जनप्रतिनिधित्व- चौथी बार विधायक
आपराधिक रिकॉर्ड- नहीं
अभी पद- विधायक विशेष- चौथी बार विधायक हैं। जिला प्रमुख व दो बार मंत्री रह चुके। पिता शीशराम ओला 5 बार सांसद तथा केन्द्र व राज्य में मंत्री व जिला प्रमुख रह चुके।

चूरू
राहुल कस्वां
उम्र: 47 वर्ष
शिक्षा: बी.कॉम
जनप्रतिनिधित्व- दो बार सांसद
आपराधिक रिकॉर्ड- नहीं
अभी पद- सांसद विशेष- 2014 में पिता पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा के स्थान पर चूरू से भाजपा से पहली बार सांसद बने। 2019 में भाजपा से फिर सांसद बने।

उदयपुर
ताराचंद मीणा
उम्र- 60 वर्ष
शिक्षा: पोस्ट ग्रेजुएशन
जनप्रतिनिधित्व- पहली बार मैदान में
आपराधिक रिकॉर्ड- नहीं
अभी पद- आईएएस, अभी एपीओ विशेष- उदयपुर के कलक्टर रहे। दो साल से यहीं पर अन्य पदों पर रहे। पहली बार राजनीति में आए। पूर्व सीएम गहलोत के पसंदीदा अधिकारी रहे हैं।

अलवर
ललित यादव
उम्र-34
शिक्षा: बीए
जनप्रतिनिधित्व- पहली बार के विधायक
आपराधिक रिकॉर्ड- नहीं
अभी पद- प्रदेश चुनाव समिति सदस्य विशेष- एनएसयूआई के स्टेट कॉर्डिनेटर रहने के साथ ही वर्ष 2011 में राजस्थान विवि के महासचिव रहे। वर्ष 2018 में बसपा से चुनाव लड़ा, दूसरे नंबर पर रहे।

भरतपुर
संजना जाटव
उम्र- 25 वर्ष
शिक्षा: एलएलबी
जनप्रतिनिधित्व- जिला परिषद सदस्य अलवर
आपराधिक रिकॉर्ड- नहीं
अभी पद- जिला परिषद् सदस्य अलवर विशेष- 2023 के विधानसभा चुनाव में कठूमर से कांग्रेस ने चार बार के विधायक बाबूलाल बैरवा का टिकट काटकर प्रत्याशी बनाया था।

जालौर-सिरोही
वैभव गहलोत
उम्र-43 वर्ष
शिक्षा: एलएलबी
जनप्रतिनिधित्व- नहीं
आपराधिक रिकॉर्ड- नहीं
अभी पद- एआईसीसी सदस्य विशेष- पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पुत्र। वर्ष 2019 में जोधपुर से लोकसभा का चुनाव हारे। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री और आरसीए के पूर्व अध्यक्ष।

जोधपुर
करण सिंह उचियारड़ा
उम्र- 56 वर्ष
शिक्षा: स्नातक
जनप्रतिनिधित्व- पहला चुनाव
आपराधिक रिकॉर्ड- नहीं अभी पद- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विशेष- पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के करीबी। लंबे समय से जोधपुर लोकसभा सीट से दावेदारी रही है।

उदयपुर सीट से दो अफसर आमने-सामने

उदयपुर सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही सरकारी अधिकारियों को टिकट दिया है। भाजपा प्रत्याशी मन्ना लाल रावत परिवहन विभाग से सेवानिवृत हुए हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा को टिकट दिया गया है। मीणा ने स्वैच्छिक सेवानिवृति ली है, जिसे राज्य सरकार ने मंगलवार सुबह ही मंजूर किया है।

गोविन्दराम और अर्जुनराम आमने-सामने

कांग्रेस की ओर से मंगलवार को लोकसभा प्रत्याशियों की जारी सूची में गोविन्दराम मेघवाल को लोकसभा क्षेत्र बीकानेर से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। भाजपा पहले ही केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। ऐसे में दोनों प्रमुख दलों की ओर से प्रत्याशियों का चेहरा साफ होने से अब चुनावी सक्रियता तेज हो जाएगी। अर्जुनराम मेघवाल चौथी बार लोकसभा चुनाव के मैदान में है। जबकि गोविन्दराम मेघवाल 2009 में एक बार लोकसभा चुनाव लड़ने का अनुभव रखते है। गोविंदराम दो बार विधायक रहे हैं। वर्ष 2003 में पहली बार भाजपा के टिकट पर नोखा से विधायक बने थे।

जोधपुर से दोनों राजपूत कैंडिडेट

कांग्रेस ने जोधपुर लोकसभा सीट से करण सिंह उचियारड़ा को मैदान में उतारा है। जबकि इस सीट पर बीजेपी ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को दोबारा मैदान में उतारा है। इससे पहले गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर लोकसभा सीट से साल 2014 और 2019 का लोकसबा चुनाव जीत चुके हैं। यही वजह है कि कांग्रेस ने उनके मुकाबले में राजपूत प्रत्याशी पर विश्वास जताया है।

जालौर-सिरोही से वैभव और लूंबाराम आमने-सामने

पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को जालौर-सिरोही से कांग्रेस ने टिकट दिया है। पिछले लोकसभा चुनावों में वैभव जोधपुर सीट से लड़े थे। बीजेपी ने यहां अपने मौजूदा सांसद देवजी पटेल का टिकट काटकर संगठन में लंबे समय से सक्रिय रहे लूंबाराम चौधरी को मैदान में उतारा है। देव जी पटेल को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में टिकट दिया था, लेकिन वह हार गए।

चित्तौड़ में जोशी से भिड़ेंगे आंजना

चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस ने उदयलाल आंजना को उम्मीदवार बनाया है। जिनका सामना भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी होगा। कांग्रेस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री उदललाल आंजना को मैदान में उतारा है। हालांकि, विधानसभा चुनाव में आंजना हार गए थे। लेकिन लोकसभा में पार्टी ने उन्हें फिर से मौका दिया है।

चूरू से कस्वां और झांझडिया आमने-सामने

बीजेपी ने यहां अपने मौजूदा सांसद राहुल कस्वां का टिकट काट कर पैरा ओलंपियन देवेंद्र झांझड़िया को दिया। झांझड़िया का यह पहला चुनाव है। कांग्रेस ने यहां से सांसद राहुल कस्वां को अपना प्रत्याशी बना दिया है। राहुल कस्वां ने बीजेपी से अपना टिकट काटे जाने के बाद दिल्ली में कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी।

भरतपुर से संजना v/s राम स्वरूप

पिछले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने इस सीट पर अभिजीत कुमार जाटव को टिकट दिया था। इस कठूमर से विधानसभा प्रत्याशी रहीं संजना जाटव को टिकट दिया गया है। भरतपुर से वर्तमान सांसद रंजीता कोली का टिकट काटकर भाजपा ने पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली को मैदान में उतारा है। कोली भरतपुर लोकसभा सीट से 2004 में भाजपा से सांसद रहे हैं।

अलवर से ललित और भूपेंद्र आमने-सामने

बीजेपी के यादव के जवाब में कांग्रेस ने भी यहां यादव को मैदान में उतारा है। ललित यादव मुंडावर से विधायक हैं। अलवर में अब दो यादवों के बीच सीधा मुकाबला होगा। बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद बाबा बालकनाथ का टिकट काट कर इस बार संगठन के व्यक्ति भूपेंद्र यादव को दिया है। हालांकि, भूपेंद्र यादव का यह पहला लोकसभा चुनाव है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj