राजस्थान: कुंड में तैरते मिले देवर और भाभी के शव, प्रेम प्रसंग में दी जान! परिजन आए सकते में
हाइलाइट्स
बाड़मेर के सदर थाना इलाके की है घटना
महिला का पति गुजरात में मजदूरी करता है
शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं
बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक सनसनीखेज घटनाक्रम में देवर और भाभी (Devar Bhabhi) के शव पानी के टांके में तैरते मिले. दोनों के शवों के साथ महिला की मासूम बेटी का शव भी पानी में पड़ा मिला. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को बाहर निकलवाया. बाद में शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनको उनके परिजनों को सौंप दिया. बहरहाल तीनों की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन माना जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चक्कर में देवर भाभी ने मौत को गले लगाया है. पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. वह पूरे मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के यह घटनाक्रम बाड़मेर सदर थाना इलाके के डुगेरो के तला गांव से जुड़ा है. डूगेरो का तला निवासी देवू (22) पत्नी जगदीश ने अपने तीन साल की बेटी ललिता को लेकर देवर खेमाराम (22) के साथ शनिवार रात को टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया. परिजनों को जब देवू घर पर नहीं मिली तो उसकी इधर-उधर तलाश की गई. इस दौरान पानी के टांके के बाहर चप्पल पड़ी होने कारण परिजनों ने वहां खोजबीन की. परिजनों ने टांके में देखा तो देवू के साथ उसकी बेटी और देवर के शव तैरते मिले.
आपके शहर से (बाड़मेर)
पीहर पक्ष के आने के बाद शवों को बाहर निकलवाया
इस पर उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस का दी. पुलिस ने वहां पहुंचकर हालात का जायजा लिया. लेकिन रात होने के कारण शवों को बाहर नहीं निकलवाया जा सका. मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी गई. रविवार को पीहर पक्ष के आने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से टांके से शव निकलवाए. बाद में जिला अस्पताल की मोर्चरी में उनका पोस्टमार्टम करवाया गया.
महिला का पति गुजरात में मजदूरी करता है
सदर थाने के सब इंस्पेक्टर जाकिर अली ने बताया कि देवू का पति गुजरात के राजकोट की एक फैक्टी में मजदूरी का काम करता है. वह ज्यादातर समय वहीं पर रहता था. जबकि खेमाराम घर पर ही रहकर ड्राईविंग का काम करता था. खेमाराम शनिवार सुबह ही घर पर आया था. तीनों ने सामूहिक सुसाइड क्यों किया है इसके कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस प्रत्येक एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Barmer news, Crime News, Rajasthan news, Suicide Case
FIRST PUBLISHED : April 10, 2023, 11:56 IST