राजस्थान के अजमेर में मौलाना का कत्ल, 3 नकाबपोशों ने मस्जिद में पीट-पीटकर मार डाला, बवाल मचा
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. ख्वाजा की नगरी अजमेर के कंचन नगर खानपुरा इलाके में स्थित मस्जिद के मौलाना को अज्ञात बदमाशों ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मौलाना 2 दिन पहले ही मस्जिद पहुंचे थे. वे बच्चों के साथ मस्जिद में ही सो रहे थे. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. मामले की सूचना पर रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्रवासी और समाज की अन्य लोग भी मस्जिद पहुंचे हैं. वे मामले में पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
स्थानीय निवासी हाजी मोहम्मद शरीफ अब्बासी ने बताया कि कंचन नगर खानपुर दोराई इलाके में स्थित मोहम्मदी मदीना मस्जिद के मौलाना मोहम्मद माहिर दो दिन पहले ही अजमेर आए थे. उनके साथ 6 नाबालिग बच्चे भी थे जिन्हें वे पढ़ाते थे. शुक्रवार आधी रात करीब 3.30 बजे तीन नकाबपोश बदमाश पीछे के रास्ते से मस्जिद में घुसे. बदमाशों ने बच्चों को डरा धमका कर बाहर भगा दिया गया. उसके बाद बदमाशों ने लाठी और डंडों से पीट-पीटकर मौलाना मोहम्मद माहिर की हत्या कर दी.
पुलिस उपाधीक्षक भी पहुंचे मौके पर
मामले की सूचना पर क्षेत्रवासी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना रामगंज थाना पुलिस को दी. इस पर थानाप्रभारी रविन्द्र सिंह खींची सहित पुलिस जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौका मुआयना किया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. हालात की गंभीरता को देखते हुए अजमेर दक्षिण पुलिस उपाधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.
रमजान पर एक महीने गांव गए हुए थे मौलाना
पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस को पास में ही स्थित झाड़ियों में दो डंडे मिले हैं. डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मौलाना मोहम्मद माहिर दो महीने पहले ही मस्जिद की मौलाना बने हैं. वे यूपी से 7 साल पहले अजमेर कंचन नगर स्थित मदीना मस्जिद में पढ़ाने आए थे. 2 महीने पहले उनके गुरु का इंतकाल होने के बाद उन्हें मौलाना बनाया गया है. एक महीने रमजान होने के चलते वह अपने गांव गए थे.
2 दिन पहले ही वे अजमेर वापस आए थे मौलाना
उसके बाद 2 दिन पहले ही वे अजमेर वापस आए थे. मौलान की हत्या क्यों की गई है? इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुटी है. पता लगाया जा रहा है कि वे बदमाश कौन थे. बहरहाल पुलिस ने मौलाना के शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
.
Tags: Ajmer news, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 08:29 IST