राजस्थान के इन जिलों में मौसम ने ली करवट, सूरज की तपन से गर्मी जैसा हो रहा एहसास, जानें यहां का मौसम
राहुल मनोहर/सीकर:- शेखावाटी क्षेत्र में मौसम के मिजाज में बदलाव का दौर जारी है. सीकर, चूरू और झुंझुनू में पिछले एक सप्ताह से सुबह देर शाम को उत्तरी हवाओं के दबाव से सर्दी बढ़ रही है. दिन में मौसम साफ रहने से धूप के असर में चटक गर्मी रही. रात को उत्तरी हवा के दबाव के साथ पारे में गिरावट और ठंड का प्रकोप जारी है.
सीकर जिले में शुक्रवार को तीन साल में पहली बार रात का पारा सबसे कम 4 डिग्री दर्ज किया गया. शाम को हवा के लो प्रेशर बनने से एक बार फिर शीतलहर का असर रहा. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र की मौसम रिपोर्ट के अनुसार फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर गुरुवार को अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को अधिकतम तापमान 24.0 व न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री रहा.
चूरू मौसम अपडेट
चूरू जिले में दिन के तापमान लगातार बढ़ोत्तरी होने से सर्दी से राहत मिलने लगी है. पिछले 24 घंटे में दिन के तापमान में 2.7 डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं रात के तापमान में मामूली गिरावट आई. गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि इससे पहले बुधवार को अधिकतम तापमान 24.2 एवं न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री था. अभी आगे मौसम शुष्क रहेगा और ऐसे में दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है. रात का तापमान भी बढ़ सकता है.
झुंझुनू मौसम अपडेट
झुंझुनू में भी अब लोगो को सर्दी से राहत मिलने लगी है. पिछले एक सप्ताह से शाम को ठंडी और सुबह ग्रामीण इलाकों में हल्के कोहरे का दौर जारी है. लेकिन धूप निकलने के बाद कोहरा बेअसर हो रहा है. आगामी दिनों में झुंझुनू का मौसम सामान्य रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को झुंझुनू जिले का अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री था. आज शेखावाटी क्षेत्र में बादल छाए रहेंगे और दिन में तेज धूप होगी.
तापमान में होगी बढ़ोत्तरी
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल शेखावाटी सहित प्रदेशभर में उत्तरी हवाओं के दबाव में कमी के चलते सर्दी से राहत मिलेगी. शुक्रवार से अगर नए सिरे से विक्षोभ सक्रिय नहीं हुआ, तो दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोत्तरी के साथ अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. इससे रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी होगी और सर्दी से भी राहत मिलेगी.
.
Tags: Churu news, Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news, Sikar news, Weather news
FIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 10:53 IST