राजस्थान के इस जिले में ड्रोन से किया गया गेहूं की फसल में यूरिया का छिड़काव, देखने पहुंचे हजारों लोग
दयाशंकर शर्मा
धौलपुर. कृषि विभाग और इफको कंपनी के संयुक्त प्रयास से बसई नवाब में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा चिह्नित खेतों पर मनियां रोड के सहारे करीब 10 हेक्टेयर गेहूं की फसल पर निशुल्क नैनो यूरिया का छिड़काव ड्रोन से कराया गया.
हालांकि 3 दिन पूर्व भी कृषि विभाग और इफको कंपनी के द्वारा गेहूं के खेतों में नैनो यूरिया का छिड़काव के लिए ड्रोन का प्रदर्शन किया जाना था. परंतु ड्रोन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण ड्रोन उड़ नहीं सका और किसान बिना प्रदर्शन देखे ही वापस घरों को लौट गए थे.
आपके शहर से (धौलपुर)
कृषि अधिकारियों और इफको कंपनी का प्रयास रंग लाया :
कृषि विभाग के उच्चाधिकारी और इफको कंपनी के अधिकारियों द्वारा पुनः प्रयास कर नया ड्रोन मंगवाया गया और इस दौरान सैकड़ों किसानों की मौजूदगी में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल पर नैनो यूरिया का छिड़काव ड्रोन से कराया गया. इस अवसर पर उपस्थित ज्यादातर किसानों ने ड्रोन की तकनीक को सही नहीं माना.
किसानों को प्रेरित करना उद्देश्य :
इस प्रदर्शन का उद्देश्य किसानों को ड्रोन से छिड़काव करने के लिए प्रेरित करना था. ड्रोन तकनीक से छिड़काव करने से कम लागत लगती है और बहुत ही कम समय में समान रूप से अधिक क्षेत्र में छिड़काव किया जा सकता है. ड्रोन से छिड़काव के दौरान किसानों में उत्सुकता दिखाई जरूर दी परंतु ज्यादातर किसानों ने ड्रोन की तकनीक को सही नहीं माना.इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी बबलू त्यागी, सहायक कृषि अधिकारी बसई नवाब लोकेंद्र सिंह गुर्जर एवं इफको कंपनी के जिला प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dholpur news, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 16:17 IST