राजस्थान के इस रेल रूट पर आज से आंशिक रूप से रद्द रहेगी ये ट्रेन, जानिए क्या है इसकी वजह?


इंजीनियरिंग ब्लॉक की वजह से आंशिक रूप से रद्द एक जोड़ी ट्रेन की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया गया है. (सांकेतिक फोटो)
Indian Railways: जोधपुर मंडल के डेगाना-मेड़ता रोड स्टेशनों के बीच ट्रैक नवीनीकरण कार्य के चलते इंजीनियरिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. इसकी वजह से इस रूट पर आंशिक रूप से रद्द एक जोड़ी ट्रेन की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया गया है. यह ट्रेन जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला रूट पर दोनों दिशाओं में 11 से 20 जून तक आंशिक रूप से रद्द रहेंगी.
नई दिल्ली. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से जोधपुर मंडल (Jodhpur Division) के डेगाना-मेड़ता रोड स्टेशनों के बीच ट्रैक नवीनीकरण कार्य के चलते इंजीनियरिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. इसकी वजह से इस रूट पर आंशिक रूप से रद्द एक जोड़ी ट्रेन की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया गया है. यह ट्रेन जोधपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला रूट पर दोनों में 11 से 20 जून तक आंशिक रूप से रद्द रहेंगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण रेलसेवाओं के आंशिक रद्द की अवधि में विस्तार किया जा रहा है:-
1. गाडी संख्या 02443, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.06.21 से 20.06.21 तक डेगाना स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा डेगाना-जोधपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
2. गाडी संख्या 02444, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.06.21 से 20.06.21 तक जोधपुर के स्थान पर डेगाना स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जोधपुर-डेगाना स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.