राजस्थान के इस शहर में खुलेगा प्रदेश का दूसरा पासपोर्ट कार्यालय, 15 जिलों को होगा फायदा

शक्ति सिंह/कोटा. कोटा में प्रदेश का दूसरा पासपोर्ट केंद्र खुलने जा रहा है. इससे अब कोटा में ही पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी. कोटा में दक्षिण-पूर्वी राजस्थान को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन शुक्रवार को कोटा में औद्योगिक क्षेत्र स्थित रोड नंबर-2 पर प्रदेश के दूसरे पासपोर्ट कार्यालय का शुभारंभ करेंगे.
कोटा में पहले से स्थापित नयापुरा के डाकघर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र है. कोटा में पासपोर्ट आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई थी. लेकिन इसके पूर्ण पासपोर्ट कार्यालय नहीं होने से पासपोर्ट जयपुर से जारी होते थे, जिसमें काफी समय लगता था. इसके अलावा यहां तत्काल पासपोर्ट बनवाने की सुविधा भी नहीं थी.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से कोटा में पासपोर्ट कार्यालय की स्थापना के प्रयास प्रारंभ कर दिए गए थे. उनकी कोशिशों से विदेश मंत्रालय ने जयपुर के बाद कोटा में प्रदेश का दूसरा तथा देश के 37वां पासपोर्ट कार्यालय प्रारंभ करने की स्वीकृति जारी कर दी थी. अब 30 सितंबर शुक्रवार सुबह 11 बजे इसका उद्घाटन होने के बाद स्थानीय स्तर पर पासपोर्ट जारी होना प्रारंभ हो जाएंगे.
पासपोर्ट कार्यालय से यह मिलेगा लाभ
कोटा में ही तत्काल पासपोर्ट बन सकेंगे. साधारण पासपोर्ट जारी करने के समय में उल्लेखनीय कमी आएगी. स्थानीय स्तर पर वरिष्ठ तथा सक्षम अधिकारियों की उपलब्धता से समस्याओं का तत्काल समाधान भी हो सकेगा. इससे पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया सरल और त्वरित होगी.
15 जिले के लोगों को होगी धन-समय की बचत
पूर्ण पासपोर्ट कार्यालय कोटा में होने के कारण बूंदी, बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा तथा नवगठित शाहपुरा, गंगापुर सिटी तथा सलूम्बर जिले के लोगों के लिए कोटा अब सबसे नजदीकी पासपोर्ट कार्यालय होगा. पहले यहां के नागरिकों को पासपोर्ट के लिए जयपुर जाना पड़ता था, लेकिन कोटा की दूरी कम होने के कारण उन्हें धन और समय की बचत होगी.
.
Tags: Kota news, Local18, Passport, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 18:18 IST