राजस्थान के कई जिलों में अगले 48 घंटे में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

राहुल मनोहर/सीकर. शेखावाटी क्षेत्र में मौसम में बदलाव का दौर लगातार जारी रहा. सीकर चूरू और झुंझुनू में सोमवार को दिनभर बादलों की आवाजाही रही तो धूप नहीं निकली. तीनों जिलों के कई इलाकों में देर शाम घने बादल छाए रहे.
मौसम विभाग ने शेखावाटी सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में एक मार्च से तेज हवा के साथ बरसात होने का येलो अलर्ट जारी कर रखा है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि चार-पांच दिन से चल रही उत्तरी ठंडी हवाओं का दौर खत्म हो रहा है. हवा में बदलाव के साथ दिनभर बादलों की आवाजाही रही.
झुंझुनू मौसम अपडेट
झुंझुनू जिले में तापमान में गिरावट व रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है. पिलानी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र पर सोमवार को अधिकतम तापमान 24.2 से घटकर 23.1 डिग्री हो गया. जबकि न्यूनतम तापमान 10.5 से बढ़कर 11.4 डिग्री पर आ गया. विक्षोभ के कारण पिछले सप्ताह लगातार तीन दिन तक जिले में हल्की बारिश हुई थी. आज झुंझुनू जिले के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और रात को सर्दी तेज होगी.
चुरू मौसम अपडेट
चुरू जिले में बादलवाई से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. सोमवार को सुबह से ही बादल छाए रहे. अधिकतम 25.1 एवं न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री रहा. जबकि इससे पहले रविवार को अधिकतम 25.9 एवं न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री था. चुरू जिले के कई इलाकों में आज बादल छाए रहेंगे बूंदाबांदी होने की संभावना है.
सीकर मौसम अपडेट
सीकर जिले में सोमवार को जिलेभर में सुबह से ही आंशिक तौर पर बादल छाए रहे. इससे धूप के असर में कमी रही. देर शाम तेज हवा चलने के कारण दबाव बना रहा. तेज हवा व बादलवाई के चलते दिन के पारे में मामूली गिरावट व दिन के पारे में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र की मौसम रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 25.00 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12.00 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री रहा था.
48 घंटों में होगी बारिश
मौसम विभाग पूर्वानुमान के अनुसार आज नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से दिन में बादल छाए रहेंगे. लेकिन एक मार्च से करीब 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी आगामी 48 घंटों के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश व बूंदाबांदी होने की संभावना है.
.
Tags: Bad weather, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 10:09 IST