राजस्थान के कलेक्टरों की ‘रिपोर्ट कार्ड’ से नाखुश हैं CS निरजंन आर्य, जानें क्या वजह?

मुख्य सचिव निरंजन आर्य के बार-बार निर्देशों के बावजूद भी विभागों के सचिव और जिला कलेक्टर फ्लैगशिप योजनाओं को जमीनी धरातल पर उतारने में ढिलाई बरत रहे हैं. मुख्य सचिव के बदलते हुए नए रूप से नौकरशाही हलकान में है. मुख्य सचिव ने तय किया कि अब हर मंगलवार को वीसी करेंगे. मुख्य सचिव जिला कलेक्टरों से वीसी के जरिए फीडबैक ले रहे हैं. मुख्य सचिव कलेक्टर से लेकर एसपी के कामकाज की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. हर सप्ताह विभागों के सभी सचिवों के साथ बैठक भी कर रहे हैं. आमतौर पर मुख़्य सचिव महीने में एक बार ही जिला कलेक्टर के साथ वीसी लेते रहे हैं.
CS का इन बजट घोषणाओं पर फोकस
बताया जा रहा है कि सीएस का कुछ प्रमुख योजनाओं पर फोकस है. इसमें पेयजल की आपूर्ति से जुड़ी घोषणाएं, गांव-गांव सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य, नवीन कृषक मंडिया, जल्द से जल्द नए पीएचसी एवं सीएचसी खोलने जैसे कार्य शामिल हैं. इसके अलावा आमजन को इन योजनाओं का शीघ्र फायदा मिल सके इसका भी पूरा ध्यान रखने की पहल की जा रही है.