राजस्थान के धाकड़ समाज ने लगाया प्री-वेडिंग शूट पर बैन, कहा- दाढ़ी बढ़ाकर भी नहीं आएगा दूल्हा और…
दौलत पारीक.
टोंक. टोंक जिले के धाकड़ समाज ने शादियों में फिजूलखर्ची रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है. ढूंढाड़ क्षेत्र 60 गांवों के सकल पंचों की हुई बैठक में आदर्श समाज निर्माण के लिए कई फैसले लिए गए हैं. धाकड़ समाज ने निर्णय लिया कि शादी के दौरान दूल्हा दाढ़ी नहीं रखेगा. दूल्हे को क्लीन शेव ही रहना होगा. वहीं धाकड़ समाज ने प्री-वेडिंग शूटिंग पर पूरी तरह से बैन लगाने का भी निर्णय लिया है. धाकड़ समाज ने टोडारायसिंह क्षेत्र के रामसिंहपुरा के चारभुजा मंदिर के सामने बैठक कर यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया है.
बैठक में कहा गया कि मौजूदा समय में आधुनिकता की चकाचौंध के बीच शादियों में की जाने वाली फिजूलखर्ची गलत है. इस पर अंकुश लगाया जाना चाहिए. इसके तहत शादी से पहले होने वाले प्री-वेडिंग शूट को समाज में पूरी तरह से बैन किया जाता है. वहीं दूल्हे को शादी में क्लीन शेव रहना होगा. हालांकि बैठक में मौजूद युवाओं ने अपनी बात रखी. लेकिन सभी की सहमति से अंतत: प्रस्ताव पारित हो गया.
इसके साथ ही बुजुर्गों की मौजूदगी में तय किया गया कि विवाह के दौरान वर पक्ष की ओर से अधिकतम 50 ग्राम सोना और डेढ़ किलो चांदी ज्वेलरी के रूप में ले जा सकेंगे. वधू पक्ष की ओर से दिए जाने वाले टीके की प्रथा बंद रहेगी. इसके अलावा किसी की मृत्यु होने पर तीये की बैठक पर किए जाने वाले भोज को बंद करने का भी निर्णय लिया गया. धाकड़ समाज को शिक्षित और विकसित बनाने के लिए 3 महीने से लगातार मासिक जनरल बैठक का आयोजन किया जा रहा है.
बैठक में समाज की ओर से बनाए गए समाज सुधार के नियमों को लागू करवाने और उनका प्रचार प्रसार कर पालन करवाने के लिए प्रतिनिधियों की नियुक्ति भी की गई है. वे धार्मिक, सामूहिक विवाह, छात्रावास, राजनीतिक व कानूनी सलाहकार और सामाजिक संबंध विच्छेद से संबंधित कार्यों को लेकर भी कार्य करेंगे. बैठक में अध्यक्ष गोपाल धाकड़, सचिव गोवर्धन धाकड़, शिवपाल धाकड़, एडवोकेट हेमराज धाकड़ और शंकर लाल धाकड़ समेत पंच पटेल मौजूद रहे.
.
Tags: Rajasthan news, Tonk news, Wedding
FIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 16:48 IST