राजस्थान के शिक्षा विभाग में 19000 पदों पर भर्ती जल्द– News18 Hindi

डोटासरा ने बताया कि रीट 2021 के जरिए 31 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी. जबकि 9000 सेकेंड ग्रेड टीचर्स की भर्ती पूरी हो गई है. इसकी वेटिंग लिस्ट जल्द ही जारी होगी. 5 हजार व्याख्याताओं की भर्ती भी कर ली गई है. राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि 10 हजाार से अधिक कंप्यूटर अनुदेशकों की भर्ती स्थायी तौर पर करने का फैसला लिया गया है.
4000 बच्चों को दिया जाएगा टैबलेट
डोटासरा ने सरकारी स्कूलों के गरीब बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए भी अहम घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 4000 बच्चों को टैबलेट देने के लिए पिरामिल फाउंडेशन के साथ ओएमयू साइन किया गया है. उन्होंने कहा कि महामारी के चलते फिलहाल बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है. गरीब बच्चे भी ऑनलाइन पढ़ सकें इसके लिए सरकार काफी प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें
Board Result 2021: किस राज्य में कब आएंगे बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट, जानें पूरी डिटेल
UPSESSB TGT Result: जीटीजी कला शिक्षक भर्ती रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.