राजस्थान के 19 जिलों में आज फिर बदलेगा मौसम, चूरू समेत इन 6 जिलों में हीटवेव की चेतावनी
जयपुर. राजस्थान के 19 जिलों में आज मौसम बदलने के आसार (Weather change) हैं. मौसम विभाग ने बुधवार को 19 जिलों में धूलभरी हवाएं चलने के साथ ही मेघगर्जन के आसार जताए हैं. 6 जिलों में हीट वेव की भी चेतावनी दी गई है. राजस्थान में पिछले कई दिनों से जारी भीषण गर्मी (Scorching heat) के बीच प्रदेशवासियों को राहत के झौंके भी लग रहे हैं. इन दिनों लगातार धूलभरी हवाएं चलने से गर्मी से कुछ राहत भी मिल रही है. मंगलवार को सबसे ज्यादा तापमान धौलपुर में रिकॉर्ड किया गया है. वहां अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बुधवार को 19 जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से धूलभरी हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान कुछ जिलों में मेघगर्जन के भी आसार हैं. निदेशक शर्मा के अनुसार राजस्थान के सीकर, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बूंदी, कोटा, टोंक, सवाईमाधोपुर, करौली, धोलपुर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में धूलभरी हवाएं चल सकती हैं.
6 जिलों में हीट वेव चलने के आसार
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए 6 जिलों में हीटवेव चलने के आसार जताए हैं. इनमें झुंझुनूं, धौलपुर, करौली, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू शामिल है. इन जिलों में से चूरू और धौलपुर वैसे ही गर्मी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. चूरू जिले में सर्दी और गर्मी दोनों की मौसम में हर साल नये रिकॉर्ड बनते हैं. वहीं धौलपुर भी पिछले कई बरसों से गर्मियों में जमकर तपता रहता है. इस बार भी दोनों जिलों में जमकर गर्मी पड़ रही है. इससे आमजन का जीना मुहाल हो रखा है.
मंगलवार को प्रदेश में यह रही पारे की स्थिति
मौसम में लगातार आ रहे बदलावों के चलते प्रदेशवासियों को गर्मी से भी कुछ राहत मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 41.1, भीलवाड़ा में 42.0, अलवर में 42.4, जयपुर में 41.7, पिलानी में 43.2, सीकर में 40.8, कोटा में 42.8, चित्तौड़गढ़ में 41.8, उदयपुर में 40.4 और बाड़मेर में 42.9 डिग्री तापमान रहा. इसी तरह से जैसलमेर में 42.0, जोधपुर में 41.6, फलौदी में 42.8, बीकानेर में 42.6, चूरू में 44.0, श्रीगंगानगर में 43.3, धौलपुर में 44.7, नागौर में 42.5, टोंक में 43.2, बूंदी में 42.2, बांसवाड़ा में 43.3, करौली में 44.2 और सिरोही में 40.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IMD forecast, Jaipur news, Rajasthan news, Weather Udpate