Rajasthan

राजस्थान: घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ने से मंडराया बाढ़ का खतरा, प्रशासन हुआ अलर्ट, पढ़ें अपडेट

हाइलाइट्स

घग्गर नदी उफान पर
प्रशासन ने किया बहाव क्षेत्र का दौरा
जलस्तर बढ़ने से मंडराया बाढ़ का खतरा

रिपोर्ट. रामू रामगढ़िया/अशोक शर्मा

श्रीगंगानगर/ हनुमानगढ़. श्रीगंगागनर जिले के सूरतगढ़ में घग्गर नदी से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. हरियाणा के ओटू हैड से हनुमानगढ़ जिले की घग्गर नदी में 25 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिसमें घग्गर साइफन में 10100 क्यूसेक और नाली बेड में 4 हजार क्यूसेक पानी चल रहा है. राजस्थान साइफन की क्षमता केवल 16 हजार क्यूसेक पानी की है. यदि घग्गर का जलस्तर 20 हजार क्यूसेक से आगे बढ़ता है तो पानी को ओटू हेड पर नहीं रोका जा सकता. ऐसे में राजस्थान साइफन में और पानी छोड़ा जा सकता है. नाली बेड में 4000 क्यूसेक पानी चलने से  वहां के नागरिकों को राहत मिली है.

सिंचाई विभाग के अनुसार ओटू हैड से छोड़ा गया 25 हजार क्यूसेक पानी हनुमानगढ़ जिले तक आते- आते 14100 ही रह गया. विभाग के मुताबिक ओटू हैड का गेज सही आंकड़े नहीं बता रहा जिससे ओटू हैड और हनुमानगढ़ जिले के आंकड़ों में फर्क देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ पीछे के इलाकों में बरसात ना होने से गुल्हा चीका में भी पानी की आवक घटकर 55 हजार 999 क्यूसेक रह गई है जो कि राहत की खबर है. इसके अलावा अगर और पानी आता है तो उसको घग्घर साइफन में डाइवर्ट किया जाएगा ताकि नाली बेड में पानी की कम आवक रहे और बाढ़ का खतरा पैदा न हो.

बहाव क्षेत्र का दौरा कर रहे अधिकारी
सूरतगढ़ सीमा में पानी पहुंचने पर प्रशासन अलर्ट हो गया है.  पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने घग्घर बहाव क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव रंगमहल, बारेकां सहित अन्य बहाव क्षेत्रों का जायजा लिया. इसके अलावा बाढ़ के हालात को देखते हुए किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम पूरी तरह मुस्तैद है. प्रशासन ने ग्रामीणों से सजग रहने की अपील की है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और आमजन भी जिला प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं.

लगातार बढ़ रहा नदियों का जलस्तर
देश के अलग- अलग इलाकों में हो रही भारी बारिश के चलते देशभर की नदियां उफान पर हैं. राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण पूरे शहर में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. खतरे को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने निचले इलाकों को खाली करने की चेतावनी जारी की है. केंद्रीय जल मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. केवल गंगा यमुना ही नहीं बल्कि ब्रह्मपुत्र और तीस्ता नदी का पानी भी खतरनाक स्तर पर बह रहा है.

Tags: Flood alert, Hanumangarh news, Rajasthan news, Sri ganganagar news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj