राजस्थान चुनाव: पीएम मोदी आज आएंगे बायतु, जानें यहां से कितनी सीटों को साधेंगे, क्या हैं सियासी समीकरण?
हाइलाइट्स
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 अपडेट
पीएम मोदी आज आएंगे पश्चिमी राजस्थान
बाड़मेर और जैसलमेर की 10 सीटें साधेंगे
बाड़मेर. राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार अब गति पकड़ गया है. आज पीएम नरेन्द्र मोदी पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर के बायतु आएंगे. पीएम मोदी यहां पश्चिमी राजस्थान की 10 सीटों को साधेंगे और बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करेंगे. बीजेपी ने पाकिस्तान की सीमा से सटे बाड़मेर और जैसलमेर जिले में अपने प्रचार को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा बायतु में रखवाई है ताकि 2018 में कमजोर प्रदर्शन करने वाली सीटों पर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया जा सके. इन सभी दस सीटों के प्रत्याशियों को इस सभा में बुलाया गया है.
अगर हम 2018 के चुनाव की बात करें तो बाड़मेर और बालोतरा की सात सीटों में बीजेपी महज एक सीट सिवाना पर ही जीत हासिल कर पाई थी. यहां कई सीट पर बीजेपी बड़े अंतर से चुनाव हारी थी. जैसलमेर की दोनों सीटों पोकरण और जैसलमेर पर भी कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. पोकरण सीट पर भाजपा के मंहत प्रताप पुरी महज 872 वोटों से चुनाव हार गए थे.
बाड़मेर और शिव में बीजेपी बुरी तरह से हारी थी
बाड़मेर जिला मुख्यालय की सीट पर बीजेपी के कर्नल सोनाराम चौधरी कांग्रेस के मेवा राम जैन से चुनाव हार गए थे. इस बार कर्नल सोनाराम चौधरी ने घर वापसी करते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया है. वे कांग्रेस से गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. मुस्लिम और राजपूत बाहुल्य शिव विधानसभा सीट कर बीजेपी ने गत बार खुमान सिंह सोढ़ा को चुनावी मैदान में उतारा था. वहां कांग्रेस ने अमीन खान को और आरएलपी ने दलित नेता उदाराम मेघवाल को चुनावी मैदान में उतारा था. यहां कांग्रेस के अमीन खान ने जीत हासिल की थी.
बायतु में बीजेपी तीसरे स्थान पर रही थी
चौहटन सीट पर बीजेपी ने आदूराम मेघवाल को चुनाव लड़ाया था. वहीं कांग्रेस ने पदमा राम मेघवाल को चुनाव मैदान में उतारा था. कम अंतर से ही सही लेकिन कांग्रेस चौहटन में चुनाव जीत गई थी. बायतु सीट पर तो बीजेपी को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा था. बायतु में कांग्रेस और आरएलपी के बीच मुकाबला हुआ था. इसलिए इस सीट को चिन्हित कर पीएम की सभा को यहां रखवाया गया है.
पचपदरा में भी बीजेपी नहीं जीत पाई थी
यहां पर बीजेपी ने कैलाश चौधरी को चुनाव लड़ाया था. उनके सामने कांग्रेस के हरीश चौधरी चुनाव मैदान में थे. वहीं आरएलपी ने उम्मेदाराम बेनीवाल को चुनाव लड़ाया था. बायतु में टक्कर कांग्रेस और आरएलपी में हुई थी. जीत कांग्रेस के हरीश चौधरी की हुई. पचपदरा सीट पर भाजपा ने अमराराम चौधरी को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा था. लेकिन वहां भी कांग्रेस के मदन प्रजापत ने चुनावी मैदान मार लिया.
केवल सिवाना सीट ही जीत पाई थी बीजेपी
गुड़ामालानी विधानसभा सीट पर भाजपा ने लादूराम विश्नोई को मैदान में उतारा था तो कांग्रेस ने हेमा राम चौधरी को चुनाव लड़ाया था. यहां भी बीजेपी चुनाव हार गई थी. इस बार बीजेपी के केके विश्नोई चुनावी मैदान में है. उनके सामने बीजेपी छोड़कर वापस कांग्रेस में आए कर्नल सोनाराम चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं. केवल सिवाना विधानसभा सीट पर भाजपा के हमीर सिंह भायल चुनाव जीते थे. वहां कांग्रेस ने पंकज प्रताप सिंह को टिकट देकर मैदान में उतारा था. उसका विरोध करते हुए बालाराम चौधरी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. इसके चलते बीजेपी यहां मरते पड़ते महज एक हजार से कम वोट से जीत पाई थी.
जैसलमेर और पोकरण दोनों सीटें कांग्रेस ने जीती थी
जैसलमेर की दो सीट की बात करें तो यहां कांग्रेस के रूपा राम मेघवाल ने भाजपा के सांग सिंह भाटी को चुनाव हराया था. इस बार वापस रूपाराम मेघवाल कांग्रेस से चुनाव मैदान में हैं. वहीं भाजपा ने यहां पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी को चुनावी मैदान में उतारा है. पोकरण सीट पर बीजेपी ने फिर से महंत प्रताप पुरी को चुनावी मैदान में उतारा है. उनके सामने कांग्रेस के शाले मोहम्मद हैं. बाड़मेर से सटी जोधपुर जिले की शेरगढ़ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस की मीना कंवर ने बीजेपी के बाबू सिंह राठौड़ को चुनाव हराया था.
इस बार ये प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में
बाड़मेर: कांग्रेस से मेवाराम जैन, बीजेपी से दीपक कड़वासरा और बीजेपी बागी निर्दलीय डॉ. प्रियंका चौधरी.
बायतु: कांग्रेस से हरीश चौधरी, बीजेपी से बालाराम मूढ़ और आरएलपी से उम्मेदाराम बेनीवाल.
शिव: भाजपा से स्वरूप सिंह खारा, कांग्रेस से अमीन खान, कांग्रेस के बागी फतेह खान और बीजेपी के बागी रविन्द्र सिंह भाटी.
चौहटन: बीजेपी से आदूराम मेघवाल, कांग्रेस पदमाराम मेघवाल और आरएलपी से तरुण रॉय कागा.
गुड़ामालानी: बीजेपी से के के विश्नोई और कांग्रेस से कर्नल सोनाराम चौधरी.
पचपदरा: बीजेपी से अरुण चौधरी और कांग्रेस से मदन प्रजापत.
सिवाना: बीजेपी से हमीर सिंह भायल, कांग्रेस से कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल और कांग्रेस बागी निर्दलीय सुनील परिहार.
जैसलमेर: बीजेपी से छोटू सिंह भाटी और कांग्रेस से रूपाराम मेघवाल.
पोकरण: बीजेपी से महंत प्रताप पुरी और कांग्रेस से शाले मोहम्मद.
शेरगढ़: बीजेपी से बाबू सिंह राठौड़ और कांग्रेस से मीना कुमारी.
.
Tags: Barmer news, Pm narendra modi, Rajasthan bjp, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 12:34 IST