राजस्थान चुनाव: बीजेपी का बड़ा दांव, परिवर्तन संकल्प यात्रा के बाद लॉन्च करेगी ये नया अभियान

हाइलाइट्स
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
बीजेपी ने जन जुड़ाव के लिए तैयार की रणनीति
जन आकांक्षा अभियान के फीडबैक के आधार पर तैयार होगा मेनिफेस्टो
जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दंगल की तैयारियों में जुटी बीजेपी जल्द ही एक और बड़ा ‘जन आकांक्षा अभियान’ शुरू करेगी. इस अभियान की शुरुआत ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ के समापन किया जाएगा. इसमें आम जन की आकांक्षाएं जानी जाएंगी. चार अलग-अलग माध्यमों से जनता की आकांक्षाएं जानी जाएंगी. जन आकांक्षा अभियान के फीडबैक के आधार पर ही बीजेपी का मेनिफेस्टो तैयार किया जाएगा. इसकी लॉन्चिंग की तैयारियां जोरशोर से की जा रही है.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक चुनावी वर्ष में आम जनता तक पहुंच बनाने के लिए राजस्थान भाजपा ने बड़े अभियान की प्लानिंग की है. इस अभियान को जन आकांक्षा अभियान नाम दिया गया है. इस अभियान को परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन के बाद शुरू किए जाने की योजना है. इसके तहत बीजेपी नेता आम जनता के बीच जाकर जनता की आकांक्षाएं जानेंगे. विभिन्न तबकों और वर्गों से जुड़े लोगों से उनकी आकांक्षाएं जानी जाएंगी.
आकांक्षाओं के आधार पर ही बनेगा मेनिफेस्टो
अभियान के तहत चार अलग-अलग माध्यमों से जनता की आकांक्षाएं जानी जाएंगी. जनता आकांक्षा प्रपत्र, पोर्टल, ईमेल और पोस्टकार्ड के जरिए बीजेपी को अपनी आकांक्षाएं बता सकती हैं. इसके लिए बीजेपी के बूथ स्तर से लेकर केंद्रीय स्तर तक के नेता जनता के बीच जाएंगे. उसके बाद जनता की इन आकांक्षाओं के आधार पर ही पार्टी अपना मेनिफेस्टो तैयार करेगी. इसे लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं.
राजस्थान में 2 सितंबर से शुरू हुई थी परिवर्तन संकल्प यात्रा
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बीजेपी चुनावी तैयारियों के लिए प्रदेशभर में परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाल रही है. इस यात्रा का आगाज बीते 2 सितंबर को किया गया था. सूबे के चारों कोनों से धार्मिक स्थलों से इन यात्रा रथों को अलग-अलग दिन रवाना किया गया था. इन रथों को रवाना करने के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आए थे.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan bjp, Rajasthan elections, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 12, 2023, 17:15 IST