राजस्थान चुनाव: महिलाओं ने रचा इतिहास, 74.72 फीसदी मतदान के साथ बनाया नया रिकॉर्ड, देखें आंकड़े

हाइलाइट्स
विधानसभा चुनाव 2023 अपडेट
मतदान प्रतिशत में महिलाओं ने मारी बाजी
74.72 फीसदी मतदान के साथ पुरुषों से निकलीं आगे
महिमा जैन.
जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में महिला मतदाताओं ने रिकॉर्ड वोटिंग कर एक नया इतिहास रच दिया. महिला वोटरों के उत्साह और रिकॉर्ड मतदान ने राजनीतिक दलों की बेचैनी बढ़ा दी है. हालांकि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही महिलाओं के मतदान प्रतिशत में हुई बढ़ोतरी को अपने- अपने पक्ष में बता रहे हैं. एक तरफ कांग्रेस जहां इसे महिलाओं को दी गई गारंटियों का असर बता रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी इसे राज्य में बढ़ते अपराध के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा बताकर अपना वोट शेयर बढ़ाने का दावा कर रही है.
इसके अलावा राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक मतदान बढ़ने के पीछे सबसे बड़ी वजह पिछले कुछ बरसों से प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं की संख्या बढ़ने और कामकाजी महिलाओं की संख्या में हुई वृद्धि को मान रहे हैं. इस चुनाव में अगर महिलाओं और पुरुषों द्वारा किए गए मतदान के आंकड़ों पर गौर करें तो पुरुष मतदाताओं ने 74.53 प्रतिशत जबकि महिलाओं ने 74.72 प्रतिशत मतदान कर रिकॉर्ड कायम किया है.
पोकरण विधानसभा क्षेत्र रहा टॉप पर
महिलाओं ने जिन विधानसभा क्षेत्रों में बढ़- चढ़कर वोटिंग की उनमें सबसे ज्यादा 88.23 प्रतिशत महिला मतदान के साथ पोकरण विधानसभा टॉप पर रही. जबकि आदिवासी बहुल कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र महिला मतदान के मामले में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा. वहीं तिजारा विधानसभा तीसरे और घाटोल विधानसभा क्षेत्र चौथे नंबर पर रहा. जबकि वहीं टोडाभीम और बामनवास विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं ने कम मतदान किया है.
NFHS के आंकड़ों के मुताबिक महिलाओं की भागीदारी बढ़ी
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक परिवार में निर्णय लेने के मामले में भी महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. मतदान प्रतिशत में हुई वृद्धि को भी उनकी स्वतंत्र निर्णय क्षमता से जोड़कर देखा जा रहा है. अगर आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो पुरुष मतदान पिछले चुनाव के मुकाबले कम हुआ है जबकि महिला मतदान 0.05 प्रतिशत बढ़ा है.
.
Tags: 5 State Assembly Elections in 2023, Jaipur news, Rajasthan elections, Rajasthan news, Voters
FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 17:54 IST