राजस्थान: जयपुर में देर रात बरपा बवाल, 2 समुदाय आपस में भिड़े, पथराव से पुलिस के हाथ पांव फूले
हाइलाइट्स
जयपुर शहर के ब्रह्मपुरी इलाके में हुई घटना
जमकर हुए पथराव में कई गाड़ियों के शीशे टूटे
पूरी रात प्रभावित इलाके में भारी पुलिस फोर्स रही तैनात
जयपुर. राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके के कृष्णा कॉलोनी में मंगलवार देर रात को लड़की से छेड़छाड़ (Girl Molestation) के मामले को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़ गए. उसके बाद देखते ही देखते माहौल पत्थरबाजी (Stone Pelting) में तब्दील हो गया और वहां दोनों ही पक्षों की ओर से जमकर पत्थर बरसाए गए. लोगों ने ब्रह्मपुरी थाना पुलिस को सूचना दी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को देखकर उसके हाथ पांव फूल गए. बाद में पुलिस ने बमुश्किल उस पर काबू पाया. पथराव में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और वहां अफरातफरी मच गई. देर रात हालात सामान्य हो पाए.
जानकारी के अनुसार पथराव के कारण कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. हालात को देखते हुए वहां देर रात को कई थानों का जाब्ता तैनात किया गया. देर रात तक पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार गश्त पर रहे. इलाके की प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पथराव के दौरान फायरिंग की अफवाह भी उड़ी लेकिन पुलिस ने इससे इनकार किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पथराव के बाद इलाके में लोग खौफजदा हैं.
पुलिस का दावा हालात फिलहाल काबू में है
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि पूरा विवाद लड़की से छेड़छाड़ की बात को लेकर हुआ है. कंट्रोल रूम के जरिए जैसे ही सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है. फायरिंग के सवाल पर देशमुख ने बताया कि फिलहाल किसी तरह के कारतूस का कोई खोल नहीं बरामद हुआ है. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
आपके शहर से (जयपुर)
जयपुर का यह इलाका काफी संवेदनशील है
उल्लेखनीय है कि जयपुर का यह इलाका काफी संवेदनशील है. ब्रह्मपुरी के साथ ही जयपुर शहर के भीतरी इलाकों में अक्सर छोटी-मोटी बातों पर समुदायों के आपस में आमने-सामने होने की घटनाएं आती रहती हैं. उनका असर पूरे जयपुर शहर पर पड़ता है. लिहाजा इन इलाकों में पुलिस का खास बंदोबस्त रहता है. बहरहाल पुलिस शांति व्यवस्था बहाल करने में जुटी है. मामले की जांच के लिए पुलिस इलाके सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने में भी जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Jaipur news, Rajasthan news, Stone pelting
FIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 09:06 IST