Rajasthan
inflation relief camp will be set up in rajasthan | बिजली बिल लाभ या लेना हो सस्ता सिलेंडर, यहां कराना होगा रजिस्ट्रेशन
जयपुरPublished: Apr 09, 2023 02:00:29 pm
राज्य सरकार जनता को विभिन्न योजनाओं में फायदा देने से पहले उनका फिर रजिस्ट्रेशन करेगी। लाभार्थी को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी दिया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार 24 अप्रेल से महंगाई राहत कैम्प लगा रही है।
जयपुर। राज्य सरकार जनता को विभिन्न योजनाओं में फायदा देने से पहले उनका फिर रजिस्ट्रेशन करेगी। लाभार्थी को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी दिया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार 24 अप्रेल से महंगाई राहत कैम्प लगा रही है। प्रदेश में दो हजार स्थायी कैम्प के साथ हर वार्ड और पंचायत में दो-दो दिन के पृथक कैम्प भी लगेंगे। स्थाई कैम्प 30 जून तक लगेंगे। कैम्प रजिस्ट्रेशन के बाद ही बजट घोषणा का फायदा मिलेगा।