राजस्थान: दबंग ने सरेआम किया महिला को ‘Kiss’, 8 साल से पड़ा है पीछे, अब दी एसिड अटैक की धमकी

हाइलाइट्स
चूरू शहर में हुई छेड़छाड़ की बड़ी घटना
आरोपी पीड़िता को जब वह 15 साल की थी तब से कर रहा है परेशान
कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक और छह अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है
चूरू. राजस्थान के चूरू शहर के कोतवाली थाना इलाके में एक महिला का आठ साल तक देहशोषण करने का दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. पीड़िता जब 15 साल की थी आरोपी तब से उसका देहशोषण कर रहा है. आरोपी ने अब पीड़िता के चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी है. इतना ही नहीं आरोपी ने फिल्मी अंदाज में दबंगई दिखाते हुए अपने दोस्तों के साथ लड़की के घर के सामने पहुंचकर उसके मां-बाप के सामने किस किया और विरोध करने पर मारपीट भी शुरू कर दी.
पीड़िता ने अब अपने परिजनों के साथ महिला थाने पहुंचकर एक नामजद और आधा दर्जन अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. महिला थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और पोक्सो एक्ट की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक कोतवाली इलाके की 23 वर्षीय शादीशुदा महिला ने इस संबंध में रिपोर्ट दी है. अपनी रिपोर्ट में उसने बताया कि 8 साल पहले जब वह 15 साल की थी तो उस्मानाबाद कॉलोनी निवासी आरोपी तौफीक काजी उसे जबरन अपने घर ले गया.
आरोपी ने पीड़िता का बनाया अश्लील वीडियो
वहां उसने उसके साथ रेप किया और उसका अश्लील वीडियो तथा फोटो बना लिया. वह वीडियो और फोटो अभी भी उसके पास मोबाइल में है. आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 8 साल से उसका देह शोषण कर रहा है, आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करके 45 हजार रुपये भी ऐंठ लिए. 4 महीने पहले आरोपी ने पीड़िता को ब्लैकमेल कर शहर के ही एक होटल में बुलाया और फिर रेप किया.
कुछ दिन पहले फिर किया रेप
पीड़िता ने उसे खुद के शादीशुदा होने और 2 बच्चों की मां होने का वास्ता भी दिया लेकिन तौफीक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. हाल ही में वह 24 अक्टूबर अपने ससुराल से पीहर आई थी. इस पर आरोपी उसके घर के सामने आया और उसे साथ चलने के लिए कहा. उसने धमकी दी कि यदि साथ नही चलेगी तो चेहरे पर तेजाब फेंक देगा और उसके परिवार को खत्म कर देगा.
दबंगई दिखाते हुए दोस्तों के सामने किया किस
पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ 6 अन्य व्यक्ति भी आये थे. उसने जब मना किया तो आरोपी उसे जबरन घसीटने लगा. परिजनों ने छुड़वाना चाहा तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. तौफीक ने दबंगई दिखाते हुए सरेआम उसे किस किया और छेड़छाड़ शुरू कर दी. आरोपियों ने वहां से जाते वक्त पुलिस कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
.
Tags: Churu news, Crime News, Rajasthan news, Rape Case, Woman molestation
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 16:30 IST