राजस्थान: नाबालिग के साथ हुई थी दरिंदगी, दिया मृत शिशु को जन्म, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

चूरू (राजस्थान). सरकारी डीबी अस्पताल में 15 साल की एक नाबालिग लड़की ने मृत बच्चे को जन्म दिया . मृत बच्चे का डीएनए टेस्ट और पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. इधर, नाबालिग की मां की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करते जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग को उसकी मां पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराने लाई थी.
दूधवाखारा थाना की पुलिस अफसर अल्का विश्नोई ने कहा कि मां अपनी बेटी को लेकर अस्पताल आई थी और उसे पेट दर्द के कारण भर्ती कराया गया था. इधर, जब डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि नाबालिग को करीब 8 माह का गर्भ है, जिसकी इमरजेंसी में डिलीवरी करानी पड़ेगी. नाबालिग की तबीयत को देखते हुए तुरंत सारी तैयारियां पूरी की गईं; लेकिन उसने एक मृत शिशु को ही जन्म दिया.

नाबालिग की मां दर्ज कराई शिकायत, कई एंगल्स से हो रही जांच
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग की मां ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी बेटी के साथ किसी ने गलत काम किया है. पुलिस कई एंगल्स से इस मामले की जांच कर रही है. दूसरी तरफ नाबालिग का इलाज अभी जारी है और उसे सरकारी अस्पताल में ही भर्ती रखा गया है. डॉक्टरों का कहना है कि एक-दो दिन बाद उसे छुट्टी दी जा सकती है. नाबालिग अभी सदमे में है और उसे कमजोरी आ गई है.
.
Tags: Brutal rape, Rajasthan news in hindi, Rajasthan police, Rape Case
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 22:25 IST