राजस्थान: निजी स्कूलों की मनमानी, स्कूल फीस में बढ़ोतरी, आक्रोशित अभिभावक फिर उतरेंगे सड़कों पर
हाइलाइट्स
जयपुर में निजी स्कूलों ने बढ़ाई फीस
आक्रोशित अभिभावकों का फूटा गुस्सा
सड़क से लेकर कोर्ट तक लडे़ंगे लड़ाई
जयपुर. राजधानी जयपुर (Jaipur) में एक बार फिर निजी स्कूलों की मनमानी (Arbitrariness of Private Schools) के खिलाफ अभिभावक सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं. इस बार मसला केवल फीस एक्ट 2016 और 3 मई 2021 तथा 1 अक्टूबर 2021 को आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना सुनिश्चित करवाने मात्र तक समिति नहीं है. इस बार निजी स्कूलों ने कानून प्रक्रिया को दरकिनार कर जिस प्रकार मनमाने तरीके से 10 से 40 प्रतिशत फीस बढ़ाई उसको लेकर अभिभावकों में खासा आक्रोश व्याप्त है. अभिभावक इसके खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही है.
संयुक्त अभिभावक संघ ने रविवार को फीस के मुद्दे समेत आरटीई के तहत कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के एडमिशन नहीं होने और कोरोना काल की बकाया फीस को लेकर बच्चों की पढ़ाई रोकने सहित विभिन्न मसलों को लेकर सेंट्रल पार्क में बैठक बुलाई थी. इसमें शहर के डेढ़ दर्जन से अधिक स्कूलों के अभिभावक शामिल हुए और बैठक में अपनी समस्याओं को रखा. बैठक में अभिभावकों में सबसे ज्यादा आक्रोश मनमर्जी से बढ़ाई गई फीस को लेकर था.
अभिभावक स्कूलों को शिकायत पत्र भेजेंगे
बैठक में सभी अभिभावकों से चर्चा करने के बाद निर्णय लिया गया कि कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक सभी अभिभावक अपने-अपने बच्चों के स्कूलों को शिकायत पत्र लिखेंगे और इसकी प्रतिलिपि शिक्षा विभाग, शिक्षा निदेशक, शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को भेजेंगे. स्कूलों द्वारा शिकायत पत्रों का जवाब नहीं देने पर शिक्षा विभाग को अलग से पत्र लिखा जाएगा. इसके बावजूद अगर सुनवाई नहीं होती है तो संयुक्त अभिभावक संघ सभी अभिभावकों साथ लेकर सड़कों पर उतरेगा.
आपके शहर से (जयपुर)
आदेशों की पालना नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ संघ कोर्ट जाएगा
संघ ने तय किया है कि कानून ने जो अधिकार अभिभावकों को दिए हैं वह उनकी पालना सुनिश्चित कराने की मांग करेगा. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ कोर्ट जाएगा. राज्य सरकार और शिक्षा विभाग की ओर से कानून की पालना नहीं करवाने के मामले को लेकर भी कोर्ट में जाएगा. कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने पर कार्रवाई की याचिका भी दायर की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaipur news, Private schools, Rajasthan news, School Fees
FIRST PUBLISHED : April 03, 2023, 15:24 IST