राजस्थान पुलिस की यह महिला दे रही निशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग, भर्ती परीक्षाओं की करवा रही खास तैयारी

निशा राठौड़/ उदयपुर. राजस्थान पुलिस भर्ती परिक्षा में इस वर्ष पहले फिजिकल की परिक्षा का आयोजन होने वाला है. इसके बाद लिखित परीक्षा का अयोजन होगा इसी के चलते इन दिनो अभ्यर्थी फिजिकल ट्रैनिंग में जुटे हुए है. वहीं उदयपुर शहर की राजस्थान पुलिस की लेडी पेट्रोलिंग टीम की मीनाक्षी गरासिया महिला अभ्यर्थियों को निःशुल्क ट्रैनिंग करवा रही है. जिससे महिला अभ्यर्थी अपनी फिजिकल की परीक्षा पास कर सके.
भर्ती परीक्षा के खास तैयारियां करा रही है मीनाक्षी
पेट्रोलिंग टीम की मीनाक्षी ने बताया की पुलीस परिक्षा के दौरान फिजिकल की परिक्षा पास करना सबसे अधिक कठिन होता है. इसी में काफी ज्यादा मेहनत भी होती है. इसी वजह से वह अभ्यर्थियों को सारी एक्साइज करवा रही है. जिससे सलेक्शन हो सके. वहीं रोजाना प्रेक्टिस करवाई जा रही है. रनिंग के भी राउंड लगातार बढ़ाए जा रहे है ऐसे में महिलाओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसी वजह मैंने यह निशुल्क ट्रेनिंग देने के बारे में सोचा और अब मिनाक्षी करीब 25 से अधिक महिला अभ्यर्थियों को निःशुल्क फिजिकल की तैयारी करवा रही है.
राजस्थान पुलिस के लेडी पेट्रोलियम टीम में ड्यूटी कर रही मीनाक्षी गरासिया बताती है कि उन्हें भी ट्रेनिंग के समय काफ़ी परेशानियों का सामना कराना पड़ा. वह खुद ग्रामीण क्षेत्र से संबध रखती थी. उदयपुर में रह कर ट्रैनिंग पर खर्च करना मुश्किल होता था. आज जब वह इस मुकाम पर पहुंची है तो वह दूसरी महिला की मदद करने लिए निःशुल्क ट्रैनिंग करवा रही है. अपनी शिफ्ट में से समय निकाल कर यह ट्रैनिंग करवाती है.
.
FIRST PUBLISHED : August 27, 2023, 14:56 IST