राजस्थान पुलिस पर हमला, बदमाश 2 आरोपियों को छुड़ा ले गए, पुलिसकर्मियों को पहुंचा दिया अस्पताल

बूंदी. बूंदी जिले में जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियो को गिरफ्तार करने गई तालेड़ा थाना पुलिस पर बदमाशों ने पथराव कर दिया. उसके बाद बदमाश आरोपियों को लेकर वहां से भाग छूटे. पथराव क इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. उनको जिला अस्पताल में इलाज कराया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है.
सदर थानाप्रभारी भगवानसहाय मीणा ने बताया की तालेड़ा थाना इलाके के बल्लोप गांव निवासी उच्छव मीणा और सुरेन्द्र मीणा जानलेवा हमले के मामले मे फरार चल रहे थे. उनके रायथल थाना इलाके के नंदगांव में छिपे होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस शनिवार तड़के नंदगांव पहुंची. तालेड़ा थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस उनको लेकर आ रही थी. लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना उनके रिश्तेदारों और साथियों को मिल गई.
मार्टुण्डा गांव के पास किया पुलिस पर हमला
इस पर वे गाड़ियों में हथियारों से लैस होकर आए और मार्टुण्डा गांव के पास पुलिस की गाड़ी को रोक लिया. बाद में पुलिस पर पथराव कर दिया. इससे वहां एकबारगी अफरातफरी मच गई. बदमाश बाद में पुलिस की गाड़ी में बैठे दोनों आरोपियों उच्छव मीणा और सुरेन्द्र मीणा को छुड़वाकर वहां से फरार हो गये. आरोपियों को छुड़वाने वाले बदमाशों की पहचान कर ली गई है. उनमें आरोपियों के रिश्तेदार सुदामा मीणा और धनराज मीणा सहित आधा दर्जन अन्य लोग शामिल हैं.
राजस्थान पुलिस पहले भी कई बार पिट चुकी है
पुलिस पर किए गए पथराव से एएसआई हरीश शर्मा और कांस्टेबल देशबंधु घायल हो गए. इसके साथ ही पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना के बाद हरकत में आई सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. एएसआई हरीश शर्मा की रिपोर्ट पर फरार हुये दोनों आरोपियों समेत उन्हें फरार कराने वाले के लिए चार लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. राजस्थान में यह पहली बार नहीं है कि पुलिस पर हमला हुआ है. इससे पहले भी राजस्थान पुलिस कई बार पिट चुकी है. वहीं अलवर इलाके में आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए आई हरियाण पुलिस पर भी हमला हो चुका है.
.
Tags: Bundi, Crime News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 31, 2024, 09:07 IST