राजस्थान पुलिस: बायतु DSP जग्गू राम सस्पेंड, ड्रग्स तस्करों से था गठजोड़, माफियाओं ने ही खोली पोल
हाइलाइट्स
राजस्थान पुलिस सेवा का अधिकारी है जग्गूराम
जग्गूराम के साथ एक कांस्टेबल नैनू राम को भी निलंबित किया गया है
जग्गूराम को सस्पेंड किए जाने पर स्थानीय लोगों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया
बाड़मेर. राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की वर्दी पर एक और दाग लग गया है. भारत-पाकिस्तान की सीमा पर स्थित बाड़मेर जिले के बायतु पुलिस उपाधीक्षक जग्गूराम (Baytu DSP Jagguram) और कांस्टेलब नैनू राम को ड्रग्स तस्करों से मिलीभगत के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. इस कार्रवाई के बाद जहां बाड़मेर पुलिस के बेड़े में हड़कंप मच गया है वहीं इलाके के लोगों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया है. पिछले दिनों प्रतापगढ़ में पकड़े गए अफीम और डोडा तस्करों से डीएसपी जग्गूराम से गठजोड़ के मिले पुख्ता सबूतों के बाद इस कार्रवाई को अमल में लाया गया है.
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद जहां एक तरफ जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम के दावे कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के पुलिस अधिकारी तस्करों के साथ गठजोड़ कर डोडा और अफीम सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी को बढ़ावा दे रहे हैं. इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी में अवैध मादक पदार्थों की खेप लेकर आ रहे तस्करों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ हो गई. बाड़मेर जिले के दो तस्करों के पांव में गोली लगने के बाद प्रतापगढ़ पुलिस ने उनको गिरफ्तार लिया.
REET Paper Leak Case: आरोपी उदाराम की सहयोगी द्रौपदी बिश्नोई गिरफ्तार, पुलिस को देख पैदल ही भागी
आपके शहर से (जोधपुर)
पकड़े गए तस्करों ने डीएसपी जग्गूराम के नाम से धमकाया था
इस पर तस्करों ने पुलिस से कहा कि आपके डीएसपी जग्गुराम से बात करवाते हैं. इस बात की जानकारी जब उच्चाधिकारियों को मिली तो वे सकते में आ गए. उसके बाद एडीजी (विजिलेंस) बीजू जॉर्ज ने इसकी पूरी जांच करवाई तो तस्करों और डीएसपी के बीच में व्हाट्सऐप चैट मिली. उसमें डीएसपी और ड्रग्स तस्करों के गठजोड़ के कई अन्य साक्ष्य भी मिले. उसके बाद बायतु डीएसपी जग्गूराम और कांस्टेबल नैनूराम को निलंबित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि बायतु डीएसपी जग्गू राम की गतिविधियां पहले से ही संदेह के घेरे में थी. इसके कारण आमजन में भी उनके खिलाफ आक्रोश व्याप्त था. यही वजह है कि स्थानीय लोगों को जैसे ही जग्गूराम के निलंबित होने का पता चला तो उन्होंने आतिशबाजी कर खुशी जताई.
प्रेमी संग फरार हुई पत्नी: दुखी पति ने मुंडवाया सिर, ढोल बजाया, पुलिस को कहा-बीवी दिला दो वरना…
डीएसपी जग्गूराम की भूमिका पहले भी संदेह के घेरे में आई थी
कुछ दिन पहले बायतु थानाधिकारी ओमप्रकाश द्वारा तस्करों को पकड़ने के दौरान उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी गई थी. इस दौरान फायरिंग भी हुई थी. उस घटना के बाद भी डीएसपी जग्गूराम की भूमिका संदेह के घेरे में आई थी. वहीं उन पर पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी सही तथ्यात्मक जानकारी नहीं देने के आरोप लगे थे. दो दिन पूर्व थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया था. इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया था. वहीं अब डीएसपी जग्गूराम के निलंबन पर आतिशबाजी की गई है.
जब प्यार नहीं चढ़ पाया परवान… प्रेमी जोड़े ने खुद को दी ये सजा, ननिहाल आकर खेला मौत का खेल
पुलिस का मनोबल और साख खराब होती है
पुलिस अधीक्षक ने दिगंत आनंद का कहना है कि इस तरह के अधिकारियों और कार्मिकों से पुलिस का मनोबल और साख खराब होती है. अगर कोई पुलिसकर्मी इसमें आगे संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिला अवैध डोडा पोस्त और अफीम तस्करी का हब बनता जा रहा है. युवा पीढ़ी डोडा पोस्त और अफीम के नशे लत में बर्बाद हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Barmer news, Crime News, Rajasthan news, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : March 28, 2023, 15:03 IST