राजस्थान पेपर लीक केस में जांच में बड़ा धमाका, टॉपर समेत 13 ट्रेनी थानेदारों को लिया हिरासत में, जानें सबकुछ

विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजस्थान में पेपर लीक केस की जांच कर ही एसओजी और एसआईटी ने आज बड़ा धमाका कर डाला. दोनों जांच एजेंसियों ने आरपीएससी की ओर से आयोजित की गई सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक कांड में 13 ट्रेनी थानेदारों पर अपना शिकंजा कस दिया है. इसमें इस परीक्षा का टॉपर भी शामिल है. जांच एजेंसियों ने राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर और अजमेर स्थित किशनगढ़ ट्रेनिंग सेंटर से अब तक 15 अभ्यर्थियों को पकड़ा है. SOG के एक्शन के बाद सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पर भी गंभीर सवाल उठने लगे हैं.
एडीजी वीके सिंह के निर्देशन में एसओजी और एसआईटी ने आज पेपर लीक माफिया पर बड़ा प्रहार किया है. सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में हुए पेपर लीक कांड में जांच एजेंसियों ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आज बड़ी कार्रवाई की है. आरपीए जयपुर और किशनगढ़ ट्रेनिंग सेंटर से कुल 15 लोगों को पकड़कर हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए 13 भावी थानेदारों में इस परीक्षा का टॉपर भी शामिल है.
राजस्थान में पेपर लीक के कितने सरगना? पुलिस हुई डाफाचूक, 1 को पकड़ते ही दूसरा नया नाम सामने आ जाता है
SOG के जयपुर स्थित मुख्यालय में उनसे गहनता से पूछताछ चल रही है. SOG के सीनियर अफसरों की मॉनिटरिंग में यह पूछताछ की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ पेपर लीक को लेकर एक और नया मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पेपर लीक पर लगाम लगाने के लिए गठित एसआईटी की ओर से इस संबंध में पुख्ता कार्रवाई लगातार की जा रही है. SIT ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9530429258 भी जारी किये हैं. राजस्थान पुलिस की उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
वहीं दूसरी तरफ राजस्थान की भर्तियों में हुई धांधली को लेकर अब इनकी सीबीआई से जांच कराने की मांग भी की उठने लगी है. पेपर लीक माफिया जगदीश बिश्नोई से हुए खुलासे के बाद बेरोजगार युवा आक्रोशित हो गए हैं. राजस्थान युवा शक्ति एकीकृत महासंघ ने सीबीआई जांच की मांग उठाई है. संघ ने राज्य सरकार से शीघ्र पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. संघ ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर पेपर लीक को दबाने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने 2005 से लेकर अब तक की सरकारी नौकरी की भर्तियों की जांच की मांग की है.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 17:50 IST