Rajasthan
राजस्थान प्रांतीय रैगर महासभा की ओर से पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन | Officials and workers conference organized by Rajasthan Provincial Regar Mahasabha

रामसहाय वर्मा ने कहा कि समाज को सभी सामाजिक मुद्दों को मिलजुल कर आपस में हल करना चाहिए। सभ्य समाज के निर्माण के लिए रैगर समाज को शिक्षा व राजनीति के क्षेत्र में प्रगति करनी होगी। समाज में व्याप्त कुरीतियों का त्याग करना होगा। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दयानंद कुलदीप, राम प्रकाश उदेनिया, महावीर कांसोटिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर लाल नारोलिया ,संरक्षक ताराचंद जाजोरिया,महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा नुवाल मौजूद रहे। वक्ताओं ने मुख्य रूप से समाज के बाहुल्य के अनुपात में राजनीतिक प्रतिनिधित्व देने व समाज का स्वामी आत्माराम ज्ञान लक्ष्य के नाम से सरकार में बोर्ड गति करने की मांग की।