राजस्थान: प्रोपर्टी विवाद में युवक भाई को मारना चाहता था, अंधेरे में पता नहीं चला, दोस्त को मार डाला
हाइलाइट्स
डूंगरपुर के बिछीवाड़ा इलाके की घटना
पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार
आरोपी का भाई से दुकान का पुराना विवाद चल रहा है
डूंगरपुर. डूंगरपुर (Dungarpur) जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने कनबा गांव में हुए युवक के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा (Murder Case Revealed) कर दिया है. पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में उसके गांव के हिस्ट्रीशीटर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का अपने सगे भाई से दूकान को लेकर विवाद चल रहा था. आरोपी अपने भाई को मारना चाहता था. लेकिन अंधेरे में गफलत होने से उसने भाई के दोस्त की हत्या कर दी थी. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है.
डूंगरपुर जिले के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुरेश सांवरिया ने बताया कि 12 अप्रेल को कनबा वेदवाडा गांव निवासी नगजी पटेल ने इस संबंध में रिपोर्ट दी थी. अपनी रिपोर्ट में उसने बताया था कि 11 अप्रेल की रात को उसका बेटा छगनलाल (32) फसलों को पानी देने के लिए खेत पर गया था. सुबह उसका शव गांव के एक प्लाट में लहुलुहान हालत में पड़ा मिला था. उसके शरीर पर चोटों के निशान थे.
आपके शहर से (डूंगरपुर)
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान कनबा वेदवाडा गांव निवासी जीवणलाल पर पुलिस को संदेह हुआ. इस पर पुलिस ने जीवणलाल को डिटेन कर उससे पूछताछ की. पहले तो पूछताछ में जीवणलाल पुलिस को भटकाता रहा. लेकिन पुलिस ने जब जीवणलाल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने छगनलाल की हत्या करना कबूल कर लिया. इस पर पुलिस ने आरोपी जीवणलाल को गिरफ्तार कर लिया.
Video: राजस्थान पुलिस की दयनीय हालत, बीच सड़क पर दबंग ने धमकाया, लोगों के बीच आकर रो पड़ा पुलिसकर्मी
सगे भाई को मारना चाहता था लेकिन गलती से हो गई छगन की हत्या
पुलिस पूछताछ में आरोपी जीवणलाल ने बताया कि उसका कनबा में बनी दूकान को लेकर अपने भाई कचरा पटेल से विवाद चल रहा था. विवाद में छगनलाल उसके भाई कचरा का सहयोग करता था. इसको लेकर जीवणलाल ने कई बार पंच पटेलों से भी शिकायत की. लेकिन उन्होंने इसका कोई हल नहीं निकाला.
Rajasthan Big accident: डूंगरपुर में 3 बहनें तालाब में डूबी, तीनों की मौत, गांव में हाहाकार मचा
कृपाण से हमला करके की थी हत्या
11 अप्रेल को वह रात को बाइक से नवलश्याम मार्ग से गामडी अहाडा जाने के लिए निकला था. इस दौरान देखा की एक व्यक्ति खेतों से प्लॉट की तरफ जा रहा है. जीवनलाल को लगा कि उसका भाई कचरा जा रहा है. इस पर जीवणलाल ने पीछे से उस पर कृपाण से हमला कर उसकी हत्या कर दी. लेकिन बाद में पता चला की वह उसका भाई कचरा नहीं बल्कि छगन है. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. लेकिन वह पुलिस से बच नहीं पाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Dungarpur news, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 19, 2023, 21:10 IST