राजस्थान: फिर भड़की जिलों की आग, खाजूवाला में चक्काजाम, एक ही मांग-जिला बनाओ या बीकानेर में रखो

हाइलाइट्स
आंदोलन की आग में सुलगा खाजूवाला
अनूपगढ़ जिले में शामिल करने का भारी विरोध
सड़कों पर उतरे लोगों ने दिनभर किया विराेध प्रदर्शन
बीकानेर. राजस्थान में 19 जिलों और तीन संभागों के विधिवत उद्घाटन के बाजवूद सूबे में जिलों की रार थमने का नहीं ले रही है. नए जिलों के गठन में खाजूवाला उपखंड को बीकानेर से निकालकर नवगठित अनूपगढ़ जिले में शामिल किए जाने का विरोध तेज हो गया है. इसको लेकर लोग फिर से सड़कों पर उतर आए हैं. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि उनकी एक ही मांग है कि या तो खाजूवाला को जिला बनाओ या फिर उसे बीकानेर में यथावत रखा जाए. खाजूवाला को किसी भी सूरत में अनूपगढ़ में शामिल नहीं किया जाए.
खाजूवाला बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी चक्का जाम कर रहे हैं. मांगों के समर्थन में बुधवार को तीसरे दिन भी बाजार पूरी तरीके से बंद रहे. वहीं आज चक्का जाम भी किया गया. प्रदर्शनकारियों की इस मांग का पेट्रोल पंप डीलर्स ने भी समर्थन किया है. इसके समर्थन में उन्होंने आज पेट्रोल और डीजल की सप्लाई को बंद कर दिया. इससे पहले मंगलवार रात को कैंडल मार्च भी निकाला गया था.
प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर लगा दिया जाम
खाजूवाला को नवगठित अनूपगढ़ जिले में शामिल करने का यह विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए प्रदर्शनकारियों ने आज खाजूवाला की सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी रैली निकालकर नारेबाजी की गई. बाद राजीव सर्किल पर टायर जलाकर जाम लगा दिया गया. आज के चक्काजाम को देखते हुए ग्रामीणों इलाकों से बड़ी संख्या में लोग ट्रैक्टर व गाड़ियों के जरिए खाजूवाला पहुंचे और प्रदर्शन किया. चक्का जाम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की माकूल व्यवस्था की थी.
पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आया
आंदोलन की आग में सुलग रहे खाजूवाला के युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को खून से खत लिखा है. उनका कहना है कि वे अपनी मांगों को हर हालत में पूरा करवाकर रहेंगे. इसके लिए चाहे उन्हें कोई भी हद क्यों न पार करनी पड़े. संघर्ष समिति के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. विरोध प्रदर्शन के चलते बीते तीन दिन से खाजूवाला कस्बा बंद है. यहां अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया गया है.
.
Tags: Ashok Gehlot Government, Bikaner news, People protest, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 09, 2023, 18:48 IST