राजस्थान: बाघ के हमले में युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों लगाया जाम, 50 लाख रुपये मुआवजा मांगा
हाइलाइट्स
बाघ ने ली युवक की जान
गुस्साए ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
रणथंभौर नेशनल पार्क के पास की घटना
सवाई माधोपुर. सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क से सटे खवा गांव का एक युवक टाइगर के हमले का शिकार हो गया. टाइगर के हमले में युवक की मौत हो गई. खवा गांव के रहने वाले बाबूलाल गुर्जर पर सोमवार की शाम एक टाइगर ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं मृतक के गांव के लोगों ने उसका शव ढूंढ़कर सड़क पर आंदोलन शुरू कर दिया. ग्रामीणों की मांग है कि मृतक को मुआवजे के रूप में 50 लाख रुपये और परिवार के किसी आश्रित व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए.
घटना की जानकारी मिलते ही राज्यसभा सांसद किरोणीलाल मीणा भी ग्रामीणों के आंदोलन में शामिल होने के लिए वहां पहुंच गए. मीणा के पहुंचते ही ग्रामीण मृतक के शव को पिकअप वाहन में रखकर सवाई माधोपुर कलेक्ट्रेट की तरफ ले जा रहे थे लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही गाड़ी को रोक लिया. इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों में जमकर तनातानी हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने रावल गांव के पास शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया जिससे सवाई माधोपुर- श्यामपुरा मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया.
मुआवजे का आश्वासन मिलने के बाद खत्म हुआ धरना
घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे राज्यसभा सांसद किरोणीलाल मीणा ने बताया कि पुलिस- प्रशासन और नेशनल पार्क के अधिकारियों से बातचीत हो गई है. उन्होंने बताया कि रणथंभौर नेशनल पार्क के उपवन संरक्षक मोहित गुप्ता से वार्ता के बाद मृतक के परिवार को 5 बीघा जमीन और 18 लाख रुपये बतौर मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर सहमति बनी है. प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा दिया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया है.
4 साल पहले मासूम को बनाया था निशाना
रणथंभौर बाघ परियोजना के जोन-10 के पास स्थित डांगरपाड़ा गांव में 4 साल पहले बाघ ने एक 10 वर्षीय मासूम पर हमला कर उसकी जान ले ली थी. इसके अलावा बाघ ने बच्चे के साथ जा रही उसकी मां पर भी हमला कर दिया था. हालांकि हमलावर बाघ कौन सा था इसकी पुष्टि नहीं पाई थी. घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया था. ग्रामीणों का कहना था कि रणथंभौर नेशनल पार्क में आए बाघ के हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं लेकिन वन विभाग इसके लेकर गंभीर नहीं है.
.
Tags: Rajasthan news, Ranthambore tiger reserve, Sawai madhopur news, Tiger attack
FIRST PUBLISHED : October 3, 2023, 15:02 IST