राजस्थान: भव्य होगी रामनवमी पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा, 450 झांकियों को देख सकेंगे लोग
जोधपुर. विश्व हिन्दू परिषद द्वारा संचालित श्री रामनवमी महोत्सव समिति के तत्वाधान में 30 मार्च को हर वर्ष की तरह विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. यात्रा में 450 झांकियां, भजन मण्डलिया, हाथी, घोड़े, रथ, बैंड, नगाड़े, शहनाई वादक आदि सम्मिलित होंगे. लोककला में महाराष्ट्र के ढोल-तासा और शाही लवाजमा, बहुतीय प्रसिद्ध दिल्ली की आदम-कदम हनुमान जी की झांकी के साथ ही राजस्थानी गैर शोभा यात्रा के आकर्षण का केन्द्र होंगे.
इसके अतिरिक्त विहिप के अनेक प्रखंडों से विशेष रूप से झांकियां सज-धज कर आएंगी. बजरंगदल के सभी प्रखंडों से युवाओं की भगवा रैलियां भी सम्मिलित होंगी. विहिप के महिला संगठनों की टोलियां भी शोभा यात्रा में शिरकत करेंगी. गांछा समाज की महिला मंडल द्वारा कलश यात्रा भी इसमें सम्मिलित होगी. वहीं स्वर्णकार समाज की गणगौर यात्रा के अतिरिक्त प्रभु श्री राम की पालकी यात्रा भी होगी. राम दरबार के रथ के आगे समिति पदाधिकारी सर्कितन करते हुए चलेंगे. शोभा यात्रा प्रातः 9.30 बजे घंटाघर से रवाना होकर कटला बाजार, आडा बाजार, खांडा फसला, जालोरी गेट, गोल बिल्डिंग होते हुए सरदारपुरा सत्संग भवन विसर्जन होगी.
शोभायात्रा का यह 39वां साल
विहिप के प्रान्त अध्यक्ष डॉ. रामगोलय ने बताया कि जोधपुर महानगर में वर्ष 1984 से रामनवमी शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. विहिप द्वारा इस बार 39 वीं शोभायात्रा निकाल राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इसका प्रारंभ एक लघु यात्रा के रूप में किया गया. जैसे-जैसे संगठन का विस्तार हुआ वैसे ही कार्यकर्ताओं की अथक प्रयास से इस शोभा यात्रा ने आज विराट रूप ले लिया है. इस शोभा यात्रा का आयोजन विहिप द्वारा समाज में समाजिक समरसता स्थापित करना है, जिसके लिए निरन्तर प्रयासरत है.
आपके शहर से (जोधपुर)
हर वर्ग को जोड़ रही शोभायात्रा
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. केआर डऊकिया ने कहा कि विहिप भगवान राम के जन्मोत्सव कार्यक्रम में समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को जोड़ रहा है. इस यात्रा के संचालन हेतु विभिन्न जाति बिरादरी के प्रबुद्धजन नागरिकों की समिति प्रतिवर्ष गठित की जाती है. इसके अतिरिक्त विहिप कार्यकर्ता विभिन्न सेवा बस्तियों में जनसम्पर्क करते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग को झांकियों के माध्यम से शोभा यात्रा में सम्मिलित करने का प्रयास कर रहे है. रामजन्मोत्सव की इस विराट शोभा यात्रा में सम्पूर्ण हिन्दू समाज का समावेश होगा कर विभिन्न जाति सम्प्रदाय की इस सामुहिक यात्रा मे विराट हिन्दू समाज के एकात्मता के दर्शन होगे.
यात्रा में शामिल होंगे सभी अखाड़े
समिति अध्यक्ष डॉ. डऊकिया ने बताया कि शोभा यात्रा में नगर के सभी प्रमुख अखाड़े आर्य मरूघर व्यायामशाला, ओमदल, शिवदल, रामादल, हिन्द शक्तिदल, शिवशक्ति दल, भगवान दल, कृष्णा जिम्नेजियम, महादेव व्यायामशाला, दुर्गावाहिनी, महावीर दल, श्री राम व्यायामशाला, देवीदल, भरत दल, बजरंगदल, हनुमान शक्तिदल, पवन पुत्र, जय भीम दल धरती पुत्र, एकलव्य दल व्यायामशाला, शहीद भगत सिंह यूवा दल, श्री हनुमान दल व्यायामशाला, आदि सम्मिलित होगे. जिसके लिए संचालन हेतु अखाड़ा मण्डल गठित किया गया है.
100 से अधिक स्थानों पर होगा स्वागत
समिति महामंत्री महेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि इस बार शोभा यात्रा का 100 से अधिक स्थानों पर स्वागत किया जाएगा. अनेक स्थानों पर तोरन द्वार लगा कर समाजसेवी व व्यवसायिक संस्थाए स्वागत करेगी. समिति महामंत्री सम्पतभाटी ने बताया कि नगर के सभी प्रमुख सन्तों के साथ ही विभिन्न जाति बिरादरी के प्रमुखों का मंच पर स्वागत किया जाएगा. दोपहर 12 बजे सन्तों के सानिध्य में प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा. विहिप व रामनवमी समिति ने आमजन से अनुरोध किया है कि यह विराट शोभा यात्रा भगवान श्री राम के जन्मोत्सव की शोभा यात्रा है, इसलिए भगवान श्री राम की मर्यादा के अनुरूप पूर्णतया मर्यादित बन कर इस राम यात्रा को शोभायमान करे यही प्रभु श्री राम के प्रति हमारी आत्मीय श्रद्धा होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jodhpur News, Rajasthan news, VHP, Vishwa hindu parishad
FIRST PUBLISHED : March 29, 2023, 12:22 IST