राजस्थान: मां ने बेटे और बेटी को कुंड में फेंककर मार डाला, खुद भी कूदने वाली थी, पानी देखकर डर गई
हाइलाइट्स
चूरू के सरदाशहर थाना इलाके की घटना
बच्चों के पिता ने अपनी पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया केस
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं
चूरू. राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर थाना इलाके में एक मां ने अपने दो बच्चों को पानी के कुंड में धकेल कर मार (Murder) डाला. बताया जा रहा है कि महिला खुद भी सुसाइड करना चाहती थी लेकिन पानी देखकर डर गई. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मासूम बच्चों के शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर उनको परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. बच्चों के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने उनकी मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया.
पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाली यह घटना शुक्रवार रात को हुई. रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली की 2 बच्चों की कुंड में डूबने से मौत हो गई है. सूचना पर तुरंत सरदारशहर डीएसपी नरेंद्र कुमार शर्मा, थानाधिकारी सतपाल विश्नोई और एएसआई हिम्मत सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चों को कुंड से बाहर निकलवाया. लेकिन तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल में रखवाया. उसके बाद शनिवार को बच्चों के पिता ने अपनी पत्नी के खिलाफ बच्चों को मार डालने का मामला दर्ज कराया. इस पर पुलिस सकते में आ गई.
बच्चों के पिता ने उनकी मां के खिलाफ दर्ज कराया हत्या का केस
मृतक बच्चों ने के पिता रामसीसर भेडवालिया निवासी कानाराम जाट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह परिवार सहित सरदारशहर तहसील के खुंडिया गांव में ढाणी बनाकर रहता है. शुक्रवार को वह खेत में पशु चरा रहा था. उस समय उसकी पत्नी ममता और 3 वर्षीय पुत्री हिमानी तथा 7 माह का पुत्र मयंक ढाणी में ही थे. शुक्रवार देर शाम ममता ढाणी के पास बने कुंड पर खड़ी होकर उसे जोर-जोर से आवाज लगाने लगी. वह भागकर आया तो ममता ने उसको बताया कि हिमानी और मयंक को उसने पानी के कुंड में डाल दिया है.
आपके शहर से (चूरू)
बेटी हिमानी और बेटे मयंक के शव पानी में तैर रहे थे
कानाराम ने बताया कि उसने कुंड में झांककर देखा तो बेटी हिमानी और बेटे मयंक के शव पानी में तैर रहे थे. उसने तत्काल पड़ोसियों को बुलाया. बाद में रिश्तेदारों को सूचना देकर मौके पर बुलाया और मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस के मुताबिक हालांकि अभी तक हत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ममता बच्चों को कुंड में धकलने के बाद खुद भी उसमें कूदने वाली थी. लेकिन बाद में कुंड में भरे पानी को देखकर डर गई और उसने अपने कदम वापस खींच लिए. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वह सभी एंगल से मामले की जांच में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Churu news, Crime News, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 01, 2023, 16:00 IST